Varanasi Crime: चोरी की 02 दोपहिया वाहनों के साथ 2 चोर गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime: वाराणसी। थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा जजेज गेस्ट हाउस के पास सामने घाट से 2 नफर अभियुक्त सुमित सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी मझवार थाना कोतवाली जनपद चंदौली, व पियूष पाण्डेय पुत्र सतीश कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम नेगुरा थाना कोतवाली जनपद चंदौली वर्तमान पता नेहा भवन सुदामापुर खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दिनांक 23.05.2024 को थाना लंका पुलिस टीम द्वारा गश्त, वाहन चेकिंग एवं तलाश वांछित के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास सड़क से एक स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गयी।

Varanasi Crime

जिसमें पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त स्कूटी चोरी की है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत है। वहीं अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद स्कूटी के बारे में पूछताछ पर बता रहे हैं कि दो दिन पहले हम दोनो ने शाम के समय ट्रामा सेंटर में सुश्रुत हास्टल के पास से इस स्कूटी को चोरी किया था।

आज हम लोग ग्राहक की तलाश में निकले थे, तथा इसी स्कूटी को बेचने के लिए हम दोनो आपस में बातचीत कर रहे थे कि पकड़े गये। कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि एक अन्य मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर जिसे रविदास गेट के पास सेट्रल बैक आँफ इण्डिया के सामने से चुराया था।

Varanasi Crime

जिसको हम लोग मलहिया पुल के नीचे कबाड़ वाली गाडियो के बीच में छुपाकर रखे हैं। अभियुक्तगण की निशांदेही पर मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर को बरामद किया गया है। वहीं पकड़े गये अभियुक्तों पर मुअसं. 195/24 धारा 379 आईपीसी थाना लंका, व मुअसं. 187/24 धारा 379 आईपीसी थाना लंका में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अनुज मणि तिवारी, उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल शिवजी राय, हेडकांस्टेबल विपिन विहारी ओझा, हेडकांस्टेबल प्रवीण यादव, कांस्टेबल मुकेश यादव, कांस्टेबल आदित्य कुमार तिवारी, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, क्राईम टीम, कांस्टेबल सूरज कुमार, क्राईम टीम, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार यादव, क्राईम टीम, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime