Varanasi Crime: वर्षो से फरार 25000 का ईनामिया गौ-तस्कर चढ़ा थाना लंका के हत्थे

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now
पुलिस के द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 0.12 बोर का तमन्चा एवं दो जिन्दा कारतूस को किया बरामद

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल

नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा विश्व सुन्दरी पुल से गैंगस्टर अभियुक्त चाँद बाबू पुत्र मुन्ना निवासी पुरानी बाजार भरवारी, पुलिस चौकी के पीछे, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Varanasi Crime

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 24.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी, वाहन चेकिंग एवं वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की तलाश के दौरान मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि थाने का ईनामिया एक डीसीएम वाहन लेकर सैय्यदराजा की तरफ से आ रहा है।

सूचना पाकर सर्विलान्स सेल की मदद से अभियुक्त उपरोक्त की लोकेशन प्राप्त करते हुए थाना लंका पुलिस टीम द्वारा विश्व सुन्दरी पुल से एक व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.12 बोर बरामद किया गया।

Varanasi Crime

वहीं अभियुक्त चाँद बाबू पुत्र मुन्ना निवासी पुरानी बाजार भरवारी, पुलिस चौकी के पीछे, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी उपरोक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 734/2021 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है।

जिसके विरुद्ध पूर्व में मफरुरी में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है, तथा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस उपायुक्त जोन काशी द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से बरामद असलहा एवं कारतूस के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया कि साहब यह मैने अपनी सुरक्षा के लिए रखा हुआ है।

Varanasi Crime

जिसके भय से कोई मुझे रोकने टोकने का साहस नहीं कर पाता है और मैं आसानी से जानवरों को वाहन में लादकर एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाता हूँ। जिससे मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है और मैं अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ।

जिसके सम्बन्ध में मुअसं. 0734/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना लंका, मुअसं. 162/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज किया गया है। वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर जनपद वाराणसी, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर व भदोही में लगभग दर्जन भर मुकदमें दर्ज है।

Varanasi Crime

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक दिनेश यादव, प्रभारी सर्विलान्स सेल, उपनिरीक्षक अजय कुमार चौकी इंचार्ज नगवा, उपनिरीक्षक प्रशान्त गुप्ता, हेड कांस्टेबल सत्येश राय, सर्विलान्स सेल, कांस्टेबल आशीष तिवारी, कांस्टेबल हृदय कुमार, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कान्त पाण्डेय, कांस्टेबल मनोज कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime