Varanasi Crime: युवक को अधमरा करने वाले 3 अभियुक्त हुये गिरफ्तार

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा जघन्य घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डा. अतुल अंजान त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा
पंचायत भवन ग्राम नैपुरा कला के पास से तीन नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना लंका में दर्ज मुअसं. 083/2024 धारा 147, 308, 325 आईपीसी के तहत की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों त्रिभुवन पुत्र स्व0 मोहनलाल निवासी ग्राम नैपुरा कला, थाना लंका, जनपद वाराणसी, अजय कुमार पुत्र सालिक राम निवासी ग्राम नैपुरा कला, थाना लंका, जनपद वाराणसी, व राकेश कुमार पुत्र वंशनारायण निवासी ग्राम नैपुरा कला, थाना लंका, जनपद वाराणसी शामिल है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार राय, चौकी प्रभारी रमना, हेड कांस्टेबल हिन्छ लाल, कांस्टेबल चन्दन पाण्डेय, व कांस्टेबल आलोक वर्मा, थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।