Varanasi Crime: अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गयी गोष्ठी 

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा जनपद में घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस

द्वारा गढ़वा घाट आश्रम के पीछे ताड़ के बगीचे से अभियुक्त आशुतोष द्विवेदी उर्फ पंडित उर्फ रीवा पुत्र ज्ञानेन्द्र द्विवेदी आवासीय वर्तमान पता मलहिया, रमना, लंका, वाराणसी स्थायी पता ग्राम  मुडिला, थाना गढ़, रीवा, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

Varanasi Crime

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति गढ़वा घाट आश्रम के पीछे ताड़ के बगीचे में खड़ा है।

उसके पास एक देशी अवैध तमंचा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि साहब मेरे पास एक अवैध देशी तमंचा है जिसके पकडे जाने के डर से आप लोगों को देखकर घबराकर मै भागने लगा।

Varanasi Crime

मैं बिहार से 3000 रु0 में तमंचा व कारतूस खरीद कर लाता हूँ तथा यहीं वाराणसी में ग्राहक की तलाश करके 6000-7000 रुपये में बेच देता हूं । इसी से मैं अपना शौक पूरा करता हूँ। वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 160/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका में दर्ज किया गया है।

वहीं अभियुक्त पर पूर्व में मुअसं. 210/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी । मुअसं.  21/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना लंका, मुअसं. 1171/2019 धारा 379, 411 भादवि. थाना लंका, वाराणसी दर्ज है।

Varanasi Crime

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार राय, चैकी प्रभारी रमना, कांस्टेबल पुरुषोत्तम मिश्रा, कांस्टेबल ऋषिकेश राय, कांस्टेबल आशीष तिवारी, कांस्टेबल हृदय कुमार, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गयी गोष्ठी 

Varanasi Crime

वाराणसी। सादर अवगत कराना है कि पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये आदेश निर्देश को थाना स्थानीय पर नियुक्त समस्त उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, महिला उप निरीक्षक, महिला कांस्टेबल व आरक्षी को सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के उपस्थिति में दिये गये निर्देश और आदेश से अवगत कराया गया तथा आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।

Varanasi Crime