Varanasi Crime: सरकारी हैण्डपम्प चोरी होने का लगा आरोप, क्षेत्रीय लोगों ने दिया चोरी का प्रार्थना पत्र

Varanasi Crime: वाराणसी। एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनता की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नित नये नियम को लागू करने के साथ ही अधिकारियों को भी सचेत करने का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर वहीं कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बराबर आम निरीह जनता के अधिकारी का हनन करने का कार्य भी किया जा रहा है।
अब वहीं ताजा मामलों पर गौर करे तो आदमपुर थाना क्षेत्र के लाट भैरव पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले कोनिया इलाके का जहां क्षेत्र के ही एक दबंग व्यक्ति सेराज चप्पल वाले के द्वारा आस पास की जनता को पानी के लिये तडपाकर मारने का कार्य किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में बताते चले कि क्षेत्र की जनता के द्वारा उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस चौकी लाट भैरव पर उक्त के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें दर्शाया गया है कि दिनांक 29 जनवरी 2025 को दोपहर में किसी मजदूर द्वारा उखाड़ जा रहा था।
पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम विभागीय कर्मचारी है मरम्मत के लिये उखाड़ा जा रहा है। लेकिन बाद में पूछताछ करने के बाद व विभाग में पता करने के बाद यह मालूम हुआ कि क्षेत्र के ही रहने वाले सेराज चप्पल नामक व्यक्ति के द्वारा किसी चोर से उक्त हैण्डपम्प को उखड़वा कर बेच दिया गया।
यह हैण्डपम्प किशन मिष्ठान भण्डार वाले के सामने गली में लगा हुआ था। जिससे क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम सभी लोग उसके पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। हैण्डपम्प चोरी होने के बाद उक्त स्थान पर लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। ऐसी परिस्थितियों में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें।