Varanasi Crime: भारी पड़ा मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करना, आरोपी की हुई गिरफ्तारी गया जेल

 
Varanasi Crime: Making indecent remarks on Maa Durga proved costly, accused arrested, sent to jail
Whatsapp Channel Join Now
खुद को पत्रकार और सम्पादक बताने वाले व्यक्ति को देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना उस समय भारी पड़ गया जब आरोपी को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Varanasi Crime: वाराणसी जनपद में खुद को पत्रकार और सम्पादक बताने वाले एक व्यक्ति को मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया। मां दुर्गा पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुये खुद का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अमित मौर्या को लोगों ने पहले घर घुसकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जहां न्यायालय के द्वारा 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। साथ ही गैंगस्टर के तहत भी कार्यवाही करने की बात प्रकाश में आ रही है।

Varanasi Crime: Making indecent remarks on Maa Durga proved costly, accused arrested, sent to jail

बताया जाता है कि उसी के मुहल्ले राजराजेष्वरी नगर विकास समिति अध्यक्ष समेत कई लोगों ने उसके खिलाफ तहरीर दी थी। बताया जाता है कि इससे पहले भी जनपद के लालपुर-पाण्डेयपुर थाने में उसके खिलाफ रंगदारी, जबरन वसूली और धमकी देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

वहीं राज राजेश्वरी नगर विकास समिति अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा और सचिव आनन्द सिंह के अनुसार अमित मौर्या लगातार देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करता रहता था। सोमवार की दोपहर उसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह देवी दुर्गा के सम्बन्ध में अभद्र टिप्पणी कर रहा था।

जिसे कालोनी के लोगों ने देखा तो आक्रोशित हो गये। वहीं रात दस बजे बड़ी संख्या में लोग उसके घर पहुंचे और विरोध करने लगे, जिस पर वह गेट के अन्दर से ही विवाद करने लगा। जिस पर आक्रोशित लोग उसे खींचकर बाहर लाये और जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

जहां पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। बताते चले कि विगत दिनों पाण्डेयपुर के हासिमपुर निवासी व पूर्वांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने लालपुर-पाण्डेयपुर थाने में अमित मौर्या के खिलाफ रंगदारी, वसूली और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।

वहीं एलआईयू के द्वारा भी गोपनीय जांच रिपोर्ट रंगदारी मांगने के प्रकरण की एलआईयू ने अमित मौर्या के खिलाफ गोपनीय जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है। वहीं सूत्र बताते है कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पर और भी सख्ती की जा सकती है।

देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो जारी करने वाले अमित मौर्या पर सोमवार देर रात शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही उसे रात में ही लालपुर-पाण्डेयपुर थाने के हवालात में बन्द कर दिया गया था।

जहां अमित मौर्या पर रंगदारी, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं, वही अमित मौर्या के खिलाफ कैन्ट थाने में भी मुकदमा दर्ज है। जहां गैंगस्टर लगाने की तैयारी भी चल रही है। वहीं मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भाजपा के किसान मोर्चा के जिला मंत्री रोहित जायसवाल ने भी शिवपुर थाने में अमित के खिलाफ तहरीर दी है।

अमित के साथ ही चार अन्य नामजद और अज्ञात पर आरोप है कि ये गिरोह बनाकर काम करते है।

Varanasi Crime: Making indecent remarks on Maa Durga proved costly, accused arrested, sent to jail

Varanasi Crime: Making indecent remarks on Maa Durga proved costly, accused arrested, sent to jail

Varanasi Crime: Making indecent remarks on Maa Durga proved costly, accused arrested, sent to jail

Varanasi Crime: Making indecent remarks on Maa Durga proved costly, accused arrested, sent to jail

Varanasi Crime: Making indecent remarks on Maa Durga proved costly, accused arrested, sent to jail