Varanasi Crime: दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Varanasi Crime: वाराणसी जनपद के चेतगंज पुलिस टीम के द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना
चेतगंज पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर वरूणा पुल के नीचे चौकाघाट से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 91/2023 धारा 476, 506 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राहुल गुप्ता निवासी हाल पता प्रकाश चौहान का किराये का मकान मलहियाटोला चौकाघाट चेतगंज वाराणसी स्थायी पता चौक बाजार चुनार थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वेद प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक, उ.नि. अशोक कुमार सिंह, का. लल्ला सिंह, का. सुशांत सिंह, का. विजय कुमार यादव थाना चेतगंज वाराणसी के साथ अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। जिसमें विधिक कार्यवाही की जा रही है।