Varanasi Crime: कमिश्नर साहब, कब रूकेगा ये अवैध सट्टे का कारोबार

Varanasi Crime: वाराणसी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन स्थित पेट्रोल पम्प के सामने स्थित बारादरी होटल के बगल वाली गली में व कम्पनी गार्डेन में खुलेआम अवैध सट्टा का कारोबार बेखौफ व निडर होकर किया जा रहा है।
जिसमें सभ्य समाज के लोग अब धीरे धीरे बर्बादी के कगार पर जाते हुये नजर आ रहे है। वहीं सवाल यह उठता है कि क्या इस अवैध कारोबार की जानकारी सम्बन्धित थाना कोतवाली की पुलिस को नहीं है, क्या थाना कोतवाली का खुफिया तंत्र नाकारा हो चुका है या फिर सब कुछ जानते हुये भी थाना कोतवाली की पुलिस अपनी आंखों पर गांधारी रूपी पट्टी बांधे हुये है।
वहीं सूत्र बताते है कि इस अवैध सट्टा का कारोबार करने वाला व्यक्ति इसी थाना क्षेत्र के मध्यमेश्वर इलाके का रहने वाला है, जो अपनी उंची पहुंच के चलते इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहा है। जिसके दबाव में आकर थाना कोतवाली की पुलिस इस पर कार्यवाही करने से पीछे हटती है।
वहीं उच्चाधिकारियों के द्वारा अपराध बैठक भी किया जाता है और अपने मातहतों को अवैध कार्याें पर रोक लगाने के लिये भी आदेशित किया जाता है, परन्तु ऐसा लगता है कि उच्चाधिकारियों का आदेष सिर्फ बैठक हाल तक ही सीमित होकर रह जाता है।
इन सट्टेबाजों का आलम यह है कि जिस स्थान पर इस सट्टे का खेल खेला जाता है, उस स्थान पर कोई आम आदमी जा भी नहीं सकता, इन सट्टा संचालकों के द्वारा ऐसे तमाम सवाल उक्त आम आदमी से किया जाता है जैसे उस व्यक्ति ने उस रास्ते से जाकर कोई बड़ा अपराध कर दिया हो।
वहीं जब वाराणसी जनपद में पुलिस कमिश्नर के रूप में मुथा अशोक जैन को नियुक्त किया गया तो उनके द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के साथ ही नशा, जुआ व सट्टे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म कर देने की बात मीडियाकर्मियों से कही गयी थी, परन्तु ऐसा लगता है कि पुलिस कमिश्नर साहब के द्वारा जो ये बाते कही गयी क्या वह अमल में भी आयेगी या नहीं या ये सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा ये तो भविष्य के गर्भ में है, फिलहाल तफ्तीश जारी है।