Varanasi Crime: पूर्व पार्षद को फर्जी मुकदमें में फंसाने व जान से मारने की मिली धमकी

Varanasi Crime: वाराणसी। जनपद के एक पूर्व पार्षद को असामाजिक तत्वों व सट्टा संचालकों के द्वारा जान माल की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। जहां पार्षद के द्वारा जनपद के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई गयी है।
वहीं पूर्व पार्षद दिनेश कुमार प्रजापति के द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया है कि प्रार्थी त्रिलोचन बाजार थाना आदमपुर वाराणसी का निवासी है। जो वार्ड 55 प्रहलादघाट का पूर्व पार्षद रहा है और समाज में छवि भी अच्छी है। जहां अपने क्षेत्र में व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के कारण उनकी समाज में प्रतिष्ठा भी है और क्षेत्र में कही भी गलत कार्य होता है तो उसका विरोध भी करता है।
जहां दिनांक 04.02.2025 की रात में पीड़ित पूर्व पार्षद को जानकारी प्राप्त हुई कि विपक्षी पूर्व पार्षद अनिल यादव उर्फ मन्टू जिनका पूर्व में हत्या हो चुका है उसके भाई अन्नु यादव पुत्र स्व. लक्ष्मन यादव निवासी नचनीकुआं मुकीमगंज में विष्णु यादव के घर और गोलाघाट के किनारे जुआ व बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से सट्ट्टा खेलवाने का काम करता है।
वहीं जब पूर्व पार्षद ने इसका विरोध किया तो अपने को बदमाश का भाई बताते हुए फोन पर जान से मारने व फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी दिया गया और कहा कि मेरे काम में दखल दोगे तो हम अपराधी के भाई है। तुमकों व तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देगें मेरी पहुँच ऊपर तक है, मेरा प्रशासन कुछ भी नहीं कर पायेगा।
जिसकी सूचना पीड़ित के द्वारा तत्काल थाना आदमपुर पर जाकर दिया गया और उक्त आडियों को भी सुनाया गया। जिस पर थाने से कहा गया कि एक प्रार्थना पत्र अधिकारी के यहां दे दो। वहीं प्रार्थना पत्र क्षेत्र में हो रहे जुआ व सट्टेबाजी को तत्काल प्रभाव से रूकवाने व विपक्षी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निवेदन किया गया है।