Varanasi Crime: टप्पेबाजी करने वाले 02 अभियुक्ता समेत चार गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

नगद रुपया दस लाख एक हजार नौ सौ साठ रुपये को भी पुलिस ने किया बरामद

Varanasi Crime

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों, प्रतिबंधित माँझा के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा की टीम द्वारा दिनांक 20.02.2025 को अभियुक्तगण कार्तिक शेट्टी पुत्र राजू शेट्टी निवासी चन्दननगर थाना चन्दननगर जिला हुगली वेस्ट बंगाल, दिलीप मोदलियार पुत्र जेके मनी मोदलियार निवासी बलीकाटा सिताला मंदिर नलदंगा हुगली पश्चिम बंगाल, व 02 अभियुक्ता को मालगोदाम से कैंट स्टेशन जाने वाले मोड़ पर रेलवे स्टेशन कैंट से गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रार्थी द्वारा लिखित तहरीर में बताया गया है कि दिनांक 19/2/25 को मै सुबह समय 8.30 बजे अपने गाड़ी से अपने चालक एवं गनर के साथ जवाहर नगर मार्केट से निकला बीच मे रोडवेज के पास चाय पीने के लिए बाहर गया गाड़ी मे केवल चालक था।

उतने में एक अज्ञात महिला ने चालक से बोला कि गाड़ी के नीचे आप का पैसा गिरा हुआ है। गाड़ी चालक जैसे अपनी गाड़ी का लाक खोला तो उसी समय दो अज्ञात लड़के पीछे से पैसों से भरा हुआ बैग निकाल ले गये। जैसे ही चालक ने पीछे घुमकर तो देखा की गाड़ी मे से बैग गायब था।

फिर चालक रो-रो कर चिल्लाने लगा तो मै दौड़कर अपने गाड़ी के पास आया तो देखा की गाड़ी मे बैग नही है बैग में करीब 10 लाख रुपया और कुछ ज्यादा ही था और बैग में मेरा पहचान पत्र एवं आधार कार्ड तथा कम्पनी का कागजात अन्य कुछ समान था।

उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं अभियुक्तगण/अभियुक्तागण से पूछा गया तो बता रहे है कि कल दिनांक 19/02/2025 को सुबह करीब 8.30 बजे रोडवेज बस स्टैण्ड के पास हम लोगो ने एक फार्चुनर गाड़ी के चालक के साथ छल कर गाड़ी में रखा बैग चुराये थे अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए अपने किये हुए की बार बार माफी मांग रहे है।

जिसके सम्बन्ध में मुअसं. 0058/2025 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व गिरफ्तारी 04 नफर अभियुक्ता/अभियुक्तगण व धारा बढ़ोत्तरी 317(2) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी पर दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक शिवम, चौकी प्रभारी रोडवेज, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार अग्रहरि, महिला उपनिरीक्षक काजोल, कांस्टेबल नीरज मौर्या, कांस्टेबल शिवनारायण मौर्या, कांस्टेबल अविनाश कुमार, महिला कांस्टेबल पूजा शुक्ला थाना सिगरा वाराणसी शामिल रही।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime