Varanasi Crime: रूपयों के लेन देन में हिस्ट्रीशीटर पर हमला, गम्भीर घायल
Varanasi Crime: वाराणसी जनपद के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में स्थित देहलूगली में मंगलवार की शाम चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिया गया। जिसमें क्षेत्र का ही एक हिस्ट्रीशीटर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिये तत्काल मण्डलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में भर्ती कराया गया जहां हालत गम्भीर होता देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेन्टर के लिये रेफर कर दिया।
घायल का नाम आसिफ तनेजा बताया जा रहा है, जिसके उपर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमें दर्ज है और वो थाना दशाश्वमेध का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जाता है। घटना भवन निर्माण में बकाये रूपये के लेन देन को लेकर होना बताया जाता है।
घटना के समबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार घायल आसिफ तनेजा का थाना दशाश्वमेध पर अपराधिक इतिहास भी है। वहीं बताया जाता है कि अपराध जगत में सक्रिय रहने के साथ ही आसिफ तनेजा बिल्डर का भी काम करता था।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की बातों पर यकीन करें तो घायल आसिफ तनेजा का बेनियाबाग पार्क के पीछे स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास के रहने वाले जाहिद उर्फ जाहिद बाबा के ऊपर भवन निर्माण से सम्बन्धित रूपये बकाये थे।
जिसके सम्बन्ध में आसिफ तनेजा के द्वारा तकादा किया जा रहा था, जिस पर जाहिद बाबा के द्वारा रूपये वापस करने के लिये समय मांगा जा रहा था। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम आसिफ तनेजा अपने देहलू गली स्थित घर के बाहर खड़ा था कि तभी आरोपी जाहिद बाबा ने आकर चाकुओ से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
वहीं स्थानीय नागरिको और परिजनों के द्वारा घायल को तत्काल मण्डलीय चिकित्सालय कबीरचौरा ले जाया गया जहाँ उसकी हालत गम्भीर होता देख चिकित्सको ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय सहित थाना प्रभारी दशाश्वमेध के साथ फोर्स भी पहुंच गयी और मामले की छानबीन में जुट गयी।
वहीं सूत्र बताते है कि घायल आसिफ तनेजा एक पुराना अपराधी है और जिसका सम्बन्ध कुख्यात अपराधी अनुराग त्रिपाठी उर्फ अन्नू त्रिपाठी से भी रहा है। जो विगत कई वर्षो तक नशे का कारोबार करने के साथ ही अपराध जगत में सक्रिय रहा, तथा इसके द्वारा अपनी बहन से ही रूपये आदि के लेन देन को लेकर विवाद हो गया था और इसके द्वारा अपनी बहन के साथ जमकर मारपीट भी की गयी थी।
जिसमें इसकी बहन गम्भीर रूप् से घायल होकर मण्डलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में भर्ती भी थी। इसकी बहन के द्वारा थाना दशाश्वमेध में गम्भीर धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। वहीं बताते चले कि थाना दशाश्वमेध पर सन् 2002 में दर्ज एक मामले में न्यायालय के द्वारा उसे सजा भी सुनायी गयी है।
लाकडाउन में आरोपी जाहिद बाबा ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम
घायल हिस्ट्रीशीटर पर हमले के आरोपी जाहिद बाबा के सम्बन्ध में बताते चले कि इसका पूरा नाम जाहिद खान है। जो अपने आपको एक विपक्षी दल का नेता भी बताता है। जिसके द्वारा वर्ष 2020 के लाक डाउन में यह पुलिस के संज्ञान में आया जब इसके द्वारा थाना दशाश्वमेध क्षेत्र के मस्जिद लंगड़े हाफिज के नीचे स्थित दो दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस चोरी की घटना को जाहिद बाबा व अबरार उर्फ मखंचू ने मिलकर अंजाम दिया था। बताया जाता है कि जाहिद बाबा बाबागिरी का ढ़ोंग रचाकर लोगों को ठगने का काम करता था। जिसके द्वारा फर्जी बाबागिरी का कार्यालय भी टेलीफोन एक्सचेज के बगल में खोल रखा था।
वहीं सूत्र बताते है कि चोरी की घटना में जब थाना दशाश्वमेध की पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था तो इसके पास से प्रेस कार्ड भी बरामद होने की बात प्रकाश में आयी थी, परन्तु पुलिस रिकॉर्ड में इसका जिक्र प्रकाश में नहीं आया था।