Varanasi Crime: 25000 के ईनामियां गौ तस्कर को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमन्चा एवं कारतूस बरामद

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

भुवनेश्वरी मलिक

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल

Varanasi Crime

नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा रविदास पार्क के पीछे बबुरानी के पास से अभियुक्त साजिद पुत्र अमीनुद्दीन निवासी गौसिया मस्जिद के पास मिरधान थाना फरीदपुर जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध मेें आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Varanasi Crime

बताते चले कि शनिवार को संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग, वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्तो की तलाश के दौरान मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि थाने से सम्बन्धित मुकदमे का इनामिया अभियुक्त रविदास पार्क की तरफ आ रहा है।

Varanasi Crime

सूचना पाकर थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर एक व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.12 बोर बरामद किया गया।

Varanasi Crime

पूछताछ करने पर अभियुक्त  द्वारा बताया गया कि मैं गौ तस्करी करता हूँ तथा मेरे खिलाफ लंका थाने में गौ तस्करी का मुकदमा दर्ज है । उसी मुकदमे में गिरफ्तारी के डर से मैं पुलिस से छिप कर रह रहा था।

Varanasi Crime

आज मैं अपने वकील से जमानत के सिलसीले में मिलने जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। साथ ही कब्जे से बरामद तमन्चा व कारतूस के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया कि यह तमन्चा व कारतूस मैने अपनी सुरक्षा के लिए रखा है इसके डर से कोई मुझसे उलझता नहीं है और मैं अपना काम आसानी से कर पाता हूँ।

Varanasi Crime

वहीं अभियुक्त के खिलाफ मुअसं. 0144/2024 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, व मुअसं. 0362/2023 धारा 429 आईपीसी व 5/3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना लंका, दर्ज किया गया है।

Varanasi Crime

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा चौकी प्रभारी बीएचयू, उपनिरीक्षक रोहित सिंह यादव, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, कांस्टेबल सत्येन्द्र गौंड, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime