Varanasi Crime: भारी मात्रा में अवैध गांजे व मोटरसाइकिल के साथ लंका पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime:  पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त धीरज शर्मा पुत्र स्व0 ओमकार शर्मा निवासी बिरनपरसा थाना रिवीलगंज जिला छपरा (सारण) बिहार को लौटूबीर मन्दिर के पास से हिरासत में ले लिया गया।

Varanasi Crime

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिसमें अभियुक्त पर मुअसं. 490/2023 धारा  8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लंका वाराणसी में दर्ज किया गया। वहीं अभियुक्त के पास से दो अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में क्रमशः (13 बण्डल वजन 22.700 कि.ग्रा.) तथा (06 बण्डल वजन 10.900 कि.ग्रा.) कुल 33 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा कीमत लगभग 6 लाख रुपये को बरामद किया गया है।

Varanasi Crime

वहीं पकड़े गये अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब अपनी दो पहिया गाड़ी सुपर स्पेलण्डर के पीछे बंधे पीले व नीले बोरे के अन्दर बिहार से अवैध गांजा लेकर बनारस रेलवे स्टेशन बेचने हेतु जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

Varanasi Crime

इसी कारण वाहन पर नम्बर प्लेट नही लगाया हुआ है। मैं इसी को बेचकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि. अश्वनी राय, उनि. विजय कुमार सिंह, उनि. रोहित कु. त्रिपाठी, हेकां. सन्तोष यादव, सर्विलान्स सेल, कां. चन्दन कुमार, कां.  ऋषिकेश कु. राय, कां. अमित कुमार शुक्ला, कां. सूरज कु. भारती, कां. आशीष कुमार तिवारी व हेकां. कृष्णानन्द राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी षामिल रहे।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime