Varanasi Crime: करोड़ों के अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

अवैध गांजा की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तस्करों को थाना लंका एवं एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार
खाली कन्टेनर ट्रक के केबिन में बने स्कीम एवं कार में रखी प्लास्टिक की कुल 20 बोरियों से 500 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये एवं अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 04 अदद मोबाइल फोन व 82200 रुपये नगद को भी किया बरामद
वहीं उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले पुलिस कर्मियों को 25000 रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी

Varanasi Crime

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उ.प्र. द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त

भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस एवं एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार को अभियुक्तगण शेषमणी पटेल उर्फ देवराज पटेल पुत्र स्व0 फुलवारी लाल पटेल निवासी भसुन्दर मझली थाना मेजा प्रयागराज, व सुभाष चन्द्र मिश्रा उर्फ भगत पुत्र भगवती प्रसाद मिश्रा नि0 भदेवरा बमैला सैदाबाद हन्डिया प्रयागराज मैक्सवेल अस्पताल के पास डाफी सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनाक 19.02.2025 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना लंका पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कन्टेनर के चालक को रोककर पूछताछ एवं निशानदेही के आधार पर प्लास्टिक की कुल 19 बोरियों में रखा 475 किलो एवं एक कार से 01 बोरी में रखा 25 किलो कुल 500 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया तथा वाहन चालकों/अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके से हिरासत पुलिस लिया गया।

जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तों पर मुअसं. 0061/2025 धारा  8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना लंका, वाराणसी पर दर्ज किया गया है। वहीं अभियुक्त शेषमणि उर्फ देवराज पटेल पर आधा दर्जन मुकदमें विभिन्न जनपदों में दर्ज है।

साथ ही अभियुक्त सुभाष चन्द्र मिश्रा पर मुअसं. 0061/2025 धारा  8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना लंका, वाराणसी पर दर्ज है। वहीं पकड़े गये अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग उड़ीसा राज्य से गांजा लाकर उचित लाभ पर अपने अन्य साथियों को बेच देते हैं जो उक्त गांजे को भदोही, मिर्जापुर व प्रयागराज जिले में फूटकर में बेचते हैं जिससे हमलोगों का गुजर बसर होता है। हम लोग यह गांजा दो गाड़ियों में आगे-पीछे लेकर आ रहे थे कि पकड़े गए। साहब हम लोगों के परिवार का गुजारा इसी को बेचकर मिले मुनाफे से चलता है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त, भेलूपुर, प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र राजपूत, चौकी प्रभारी रमना, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र प्रधान, आपरेशनल यूनिट, एएनटीएफ प्रयागराज, सहित थाना लंका व एएनटीएफ की टीम शामिल रही।

वहीं उपरोक्त सराहनीय कार्य के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त जोन काशी वाराणसी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस कर्मियों को 25000 रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime