Varanasi Crime: अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का लंका पुलिस ने किया खुलासा, चोरी की 15 मोटरसाइकिल हुई बरामद

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now
गिरफ्तार शातिर चोरों के पास से अवैध तमन्चा व कारतूस को भी किया बरामद

Varanasi Crime: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा वाहन चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया।

पकड़े गए अभियुक्तगण के कब्जे से वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी कुल 15 अदद मोटरसाइकिलें बरामद हुयी। जिसके सम्बन्ध में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Varanasi Crime

वहीं अभियुक्तों पर मु.अ.सं. 120/2024 धारा 41, 411, 413 भादवि., थाना लंका, वाराणसी बनाम सुभाष खरवार आदि कुल तीन अभियुक्त, मु.अ.सं. 121/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लंका वाराणसी बनाम सुभाष खरवार उपरोक्त, मु.अ.सं. 122/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लंका वाराणसी बनाम कन्हैया सिंह उपरोक्त, मु.अ.सं. 123/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लंका वाराणसी बनाम दीपक कुमार उपरोक्त दर्ज किया गया है।

वहीं अभियुक्त संजय खरवार पर मु.अ.सं. 1042/2017 धारा 41, 411, 414 भादवि., थाना लंका, मु.अ.सं. 0162/2021 धारा 379, 411, 413 भादवि., थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली, मु.अ.सं. 0225/2021 धारा 3(1) उ. प्र. गैंगस्टर एक्ट, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली, मु.अ.सं. 0315/2018 धारा 379, 411 भादवि. थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली, मु.अ.सं. 0347/2018 धारा 379, 411 भादवि. थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली दर्ज है।

Varanasi Crime

गिरफ्तार अभियुक्तगणों में संजय खरवार पुत्र स्व0 सुभाष खरवार निवासी ग्राम बहुआरे थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर, कन्हैया सिंह पुत्र विपिन सिंह निवासी  ग्राम सिहोरिया थाना चांद जिला मैमूर भभुआ बिहार, दीपक कुमार पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिहोरिया थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार शामिल है।

जिन्हें लौटूवीर पुलिया के पास बबूराही से गिरफ्तार किया गया है। वहीं लंका पुलिस के द्वारा अभियुक्तों के पास से विभिन्न कम्पनियों के 15 मोटर साइकिलों को बरामद किया गया है। जो वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट व थाना लंका की पुलिस के लिये एक बड़ी सफलता है।

Varanasi Crime

वहीं लंका पुलिस के द्वारा अभियुक्त संजय खरवार के कब्जे से एक अदद तमन्चा व एक अदद कारतूस 12 बोर, अभियुक्त कन्हैया सिंह के कब्जे से एक अदद तमन्चा एक अदद कारतूस 12 बोर, अभियुक्त दीपक कुमार के कब्जे से एक अदद तमन्चा एक अदद कारतूस 12 बोर का बरामद किया गया है।

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है हम लोग वाराणसी शहर क्षेत्र में घूम कर सुनसान एवं भीड़भाड़ वाले इलाके से मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा अपने साथियों के सहयोग से चुराई गयी मोटरसाइकिलों को एक जगह एकत्रित करके मौका पाकर बिहार ले जाकर बेचते हैं।

यही हम लोगों के जीविकोपार्जन एवं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति का जरिया है। बरामदशुदा तमन्चा व कारतूस के सम्बन्ध में बता रहे हैं कि यह तमन्चा व कारतूस हम लोगों ने बिहार से खरीदा है तथा यह हम लोग अपने पास ही रखते हैं इसके डर से हम लोगों से कोई उलझता नहीं है और हमारा काम आसानी से हो जाता है।

Varanasi Crime

साहब कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में पड़कर हम लोगों नें चोरी करना शुरू कर दिया था हम लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया है, हमें माफ कर दीजिए आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवाँ, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी बीएचयू, उपनिरीक्षक विकास कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी संकटमोचन, उपनिरीक्षक रोहित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक श्री प्रशांत शिवहरे सहित थाना लंका के पुलिसकर्मीगण शामिल रहे।