Varanasi Crime: लंका पुलिस का नशे पर प्रहार, 5 लाख के अफीम के साथ एक को किया गिरफ्तार

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा डाफी टोल प्लाजा के पास नेशनल हाइवे से अभियुक्त हरजीत पुत्र लाल सिंह निवासी धमोर, जिला लुधियाना, पंजाब को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में अवैध अफीम डोडा (छिलका) वजन 3.250 ग्राम बरामद हुयी। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बताया गया कि दौराने चेकिंग लंका पुलिस टीम द्वारा संदेह होने पर ट्रेलर टाटा सिग्ना संख्या पीबी 11 डीजी 9237 को रुकवाया गया तथा वाहन की तलाशी के क्रम में वाहन के केबिन में एक अदद प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ (अफीम डोडा छिलका) वजन कुल 3.250 ग्राम कीमती करीब 5 लाख रूपये बरामद हुआ।
जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। वहीं पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब मैं बरी झारखण्ड से अवैध अफीम डोडा (छिलका) खरीद कर छिप छिपाकर कानपुर बेचने हेतु ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
साहब पैसों की लालच में पड़कर मैने यह काम किया, मुझे माफ करें मैं कभी ऐसा काम नहीं करूंगा। पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 0415/2024 धारा 8/15 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम थाना लंका, वाराणसी में दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी रमना, कांस्टेबल शुभम त्रिपाठी, कांस्टेबल रोशन, कांस्टेबल आलोक वर्मा, कांस्टेबल प्रेमचन्द्र मौर्या, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।