Varanasi Crime: लंका पुलिस ने 12 नामजद व 200 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया मुकदमा
Varanasi Crime: वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र की दुर्घटना की अफवाह फैलाकर कुलपति परिसर में तोड़फोड़ करने, सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुँचाने तथा पुलिस व सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में 12 नामजद तथा 200 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर 7 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही अन्य अभियुक्तगणों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17 फरवरी को बीएचयू
परिसर में मारपीट, तोड़-फोड़ व हुडदंग की घटना में संलिप्त कुल 7 अभियुक्तों को थाना लंका पुलिस टीम ने नरिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही मुअसं. 58/2024 धारा 147, 148, 149, 332, 353, 427, 323, 504, 506, 452, 283, 505 (1)(ख) आईपीसी व धारा 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम तथा धारा 7 सीएलए एक्ट थाना लंका पर दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज कुमार उरांव पुत्र श्री गंगा विष्णु उरांव निवासी ग्राम महुआ, पोस्ट त्रिभौनी, थाना सेमरा, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार हाल पता- बिड़ला हास्टल, रूम नं 134, अमिया संकेत कुमार खुंटिया पुत्र अशोक कुमार खुंटिया निवासी ग्राम कनिका, थाना ररुआँ, जिला कटक, उड़ीसा हालपता- ब्रोचा हास्टल, रूम नं 22, अभिषेक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम कैथवार, थाना दरभंगा, जिला
दरभंगा, बिहार हालपता- ब्रोचा हास्टल रुम नं 30, सम्भव कौशिक पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट अशोक नगर, थाना जलालपुर,जिला छपरा बिहार हालपता ब्रोचा हास्टल रुम न 38, यशवर्धन राज पुत्र राजेश मिश्र ग्राम व पोस्ट पंचोभ थाना विशनपुर जिला दरभंगा, बिहार हालपता बिड़ला ए हास्टल, रुम नं 223, प्रत्युष कुमार पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी जमुआरी पोस्ट व थाना अरेर, जिला मधुबनी, बिहार
हालपता बिड़ला हास्टल, रुम न 223, सुदेश पासवान पुत्र रामप्रवेश पासवान निवासी ग्राम व पोस्ट तेउस, थाना जयरामपुर, जिला शेखपुरा, बिहार हालपता बिड़ला एस, रूम नं 225 शामिल है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, उ.नि. संतोष कुमार यादव, कां. यतेन्द्र कुमार , कां. चंदन गौतम, कां. विजय शुक्ला, कां. राम सुरेश, कां. सुजीत सिंह, कां. विमल कुमार, कां. आशीष कुमार तिवारी, कां. ऋषितोष राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।