Varanasi Crime: असलहे के साथ प्रदर्शन करने वाले को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi Crime: वाराणसी। जनपद की लंका पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को असलहे के साथ प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चले कि एक व्यक्ति के द्वारा केक काटते हुए दोनो हाथों में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवा कर वायरल करने के उपरांत किसी के द्वारा उक्त फोटो के साथ ट्विटर पर ट्वीट होने के उपरांत लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा को उक्त मामले की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त के सम्बन्ध में गहन जांच पड़ताल की गयी ज्ञात हुआ कि रिवाल्वर के साथ फोटो खिंचवाने वाले लड़के का नाम राजमोहन पुत्र रामबली उम्र 21 वर्ष निवासी रमना थाना लंका का है।
जिसके भाई के जन्मदिन के अवसर पर उसके रिश्तेदार जो थाना चितईपुर के रहने वाले हैं और दो सगे भाई है। जो उस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। जिनकी लाइसेंसी पिस्टल को लेकर उक्त राजमोहन के द्वारा फोटो खिंचवाया गया था।
जिसे चिन्हित कर पकड़ लिया गया है, तथा उनके रिश्तेदार जो लाइसेंसी हैं, उनको थाना लंका पर बुलवाया जा रहा है। जिसमें लाइसेंस के परीक्षण के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं उक्त के सम्बन्ध में थाना लंका पर आरोपी राजमोहन के विरुद्ध धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गयी।