Varanasi Crime: बीएचयू में मारपीट कर लूट करने वाला अभियुक्त चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र की टीम द्वारा वादी मिथिलेश तिवारी पुत्र स्व0 केदारनाथ तिवारी निवासी प्लाट नं0- 814
मदरवाँ सामने घाट थाना लंका वाराणसी के साथ हुई बीएचयू परिसर में मारपीट व लूट की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग मुअसं. 72/2024 धारा 323, 504, 506, 392 आईपीसी में प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी पर साकेत नगर वी.एन.एस. स्कूल के पीछे से थाना लंका पुलिस द्वारा की गयी है।
जिसके पास से लूट के रूपयों में से 2250/- रूपया बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त व नाम व पता धीरज सिंह पुत्र बाला सिंह निवासी उँचैरी खानपुर थाना खानपुर जिला गाजीपुर व हाल पता किराये का मकान साकेत नगर, नरिया, थाना लंका बताया जाता है।
जिस पर अभियुक्त के खिलाफ मुअसं. 72/2024 धारा 323, 504, 506, 392 आईपीसी थाना लंका वाराणसी दर्ज किया गया है। वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर पूर्व में भी मुअसं. 359/2017 धारा 323, 504, 506 आईपीसी थाना खानपुर जिला गाजीपुर, मुअसं. 510/2017 धारा 147, 148, 323, 341, 395, 427, 435, 120बी थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 683/2017 धारा 147, 148, 149, 323, 325, 34 आईपीसी
थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 1519/2017 धारा 147, 148, 332, 353, 386, 504, 506 आईपीसी थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 971/2018 धारा 147, 148, 307, 336, 353 आईपीसी थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 523/2018 धारा 147, 148, 149, 323, 341, 506 भादवि थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 525/2018 धारा 147, 323, 353, 506 आईपीसी थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 259/2019 धारा
147, 149, 323 आईपीसी थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 346/2019 धारा 307, 504 आईपीसी थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 233/2020 धारा 147, 148, 323 आईपीसी थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 35/2021 धारा 323, 427, 504, 506 आईपीसी थाना चितईपुर वाराणसी दर्ज है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ0नि0 रोहित त्रिपाठी, चैकी प्रभारी बीएचयू, कां. आशीष कुमार तिवारी, कां. कमल सिंह यादव, कां. वीरेन्द्र कुमार यादव, कां. अमित कुमार शुक्ला, कां. सूरज कुमार भारती, कां. प्रमोद कुमार (प्रथम), कां. रंगराजन थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।