Varanasi Crime: ब्लेड से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में होटल गंगा हेरिटेज के पास से वांछित अभियुक्त डी. बाजी सत्यम उर्फ दीपू पुत्र डी. सत्यम निवासी ग्राम नंदीगावां जिला कृष्णा नगर आन्ध्र प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 05.02.2025 को आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित शिकायत की गयी कि कुछ लोगों द्वारा उनके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया गया है जिससे वे जख्मी हो गए हैं।
प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस बल को रवाना किया गया। दबिश व तलाश के क्रम में अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार ब्लेड बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि आपसी बहस को लेकर आवेश में आकर उसके द्वारा साजन यादव पर ब्लेड से हमला किया गया तथा अपनी गलती की माफी मांग रहा है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी नगवा, हेडकांस्टेबल विपिन कुमार ओझा, आरक्षी विजय कुमार शुक्ला, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।