Varanasi Crime: आटो में धोखाधड़ी कर पैसे चुराने का आरोपी गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now
लंका पुलिस ने कब्जे से चोरी के 2500 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त आटो को किया बरामद 

Varanasi Crime: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा राहगीरों के साथ घटित होने वाली चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी

लंका के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा बीएचयू नरिया गेट के पास से नसीम पुत्र बसीर निवासी दरेतु जगतपुर बसन्त पट्टी, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कब्जे से चोरी के 2500 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त आटो को बरामद कर लिया।

Varanasi Crime

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 0009/2024 धारा 379, 420, 411 भादवि. थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज है। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद कुल 2500 रुपये के बारे में पूछने पर बताया कि साहब दिनांक 05.01.2024 को मैने अपने आटो मैं बैठे एक राहगीर की जेब से चोरी से 10000 रुपये निकाल लिया था।

जिसमें से बाकी पैसे मैने स्वयं व अपने दोस्तों में खर्च कर दिये। मेरे पास बस यही 2500 रूपये बचे हैं। साहब मैने लालच में आकर ऐसा कार्य किया है। मुझे माफ करें आगे से मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, उनि. विजय कुमार यादव, कां. अजय सिंह, कां. हृदय कुमार, कां. मनोज कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे। 

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime