Varanasi Crime News: चोरी के वांछित 02 अभियुक्तगण व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
चोरी के माल कीमत लगभग 4 लाख के साथ थाना रामनगर पुलिस व एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा सीसीटीवी फूटेज व अन्य पूछताछ से अभियुक्तगण की शिनाख्त किया गया।

साथ ही मुखबीर की सूचना पर मुअसं. 0223/2024, धारा- 305, 331(4), 317(2) बीएनएस. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण विशाल कुमार गुप्ता पुत्र लाल बहादुर गुप्ता निवासी म0नं0-2/731 मच्छरहट्टा वार्ड थाना रामनगर वाराणसी, शिवशंकर उर्फ पप्पू चौहान पुत्र रामसेवक चौहान निवासी गोलाघाट थाना रामनगर वाराणसी, व एक बाल अपचारी को बन्दरगाह जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। पंजीकत अभियोग का संक्षिप्त विवरण देते हुये बताया गया कि दिनांक 04/12/2024 को वादी मुकदमा ने लिखित तहरीर दिया कि आवेदक के छोटे भाई के रिंग सेरेमनी में दिनांक 01/12/2024 को मेरठ चला गया था दिनांक 04/12/2024 को वापस आने पर बजरंग नगर भीटी स्थित मकान के गेट का ताला तोड़कर सेंध लगाकर घर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा सोने व चांदी के जेवरात व 1100 रूपये नगद चोरी कर लिया गया।

Varanasi Crime News

वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 0223/2024 धारा 305, 331(4) बीएनएस. पंजीकृत हुआ। वहीं दिनांक 09/09/2024 को वादी मुकदमा ने लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 06/09/2024 को कृष्ण जन्माष्टमी अखण्ड एवं पूजा समारोह में पैतृक निवास गांव चितबड़ा चले गये दिनांक 08/09/2024 को वापस आने पर अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर गहने, कपड़ा व नगदी पैसा अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया।

वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 0166/2024 धारा 305, 331(3) बीएनएस. पंजीकृत हुआ। पुलिस के द्वारा अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख के सोने व चांदी के आभूषणों व नगदी को बरामद किया गया।

वहीं पकड़े गये अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में बताया गया कि अभियुक्त शिवशंकर उर्फ पप्पू चैहान पर मुअसं. 166/2024 धारा 331 (3), 305, 317 (2) बीएनएस. थाना रामनगर वाराणसी, मुअसं. 0223/2024 धारा 305, 331 (4) बीएनएस. थाना रामनगर वाराणसी, मुअसं. 0052/2018 धारा 41, 411, 414 आईपीसी थाना लोहता वाराणसी, मुअसं. 0090/2018 धारा 379, 411 भादवि. थाना कोतवाली जौनपुर, मुअसं. 0166/2024 धारा 331(3), 305, 317(2) बीएनएस. थाना रामनगर वाराणसी दर्ज है।

Varanasi Crime News

वहीं अभियुक्त विशाल कुमार गुप्ता पर मुअसं. 0223/2024 धारा 305, 331 (4) बीएनएस. थाना रामनगर वाराणसी में दर्ज है। वहीं पकड़े गये बाल अपचारी पर मुअसं. 0166/2024 धारा 331(3), 305, 317(2) बीएनएस. थाना रामनगर वाराणसी, मुअसं. 0223/2024 धारा 305, 331(4) बीएनएस. थाना रामनगर वाराणसी में दर्ज है।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना रामनगर, उपनिरीक्षक अमित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अंशू पाण्डेय, उपनिरीक्षक अमित कुमार यादव, उपनिरीक्षक अनिल राजपूत, उपनिरीक्षक पीयुष प्रताप सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह एसओजी, कांस्टेबल अखिलेश पटेल एसओजी, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह एसओजी, कांस्टेबल मयंक एसओजी काशी जोन थाना रामनगर वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News