Varanasi Crime News: नकबजनी व चोरी की विभिन्न घटनाओं में संलिप्त 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में नकबजनी व चोरी की घटनाओं में दर्ज अभियोगों के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व
में थाना लंका पुलिस द्वारा नवीन रविदास पार्क सीरगोवर्धनपुर के पास से अभियुक्तगण विपिन सोनकर पुत्र माता प्रसाद उर्फ माधू सोनकर निवासी भगवानपुर वाराणसी, अंकुर चौबे उर्फ लुलिया पुत्र जयप्रकाश चौबे निवासी सिकरिया हाल्ट थाना तियार जिला भोजपुर बिहार, व अभिषेक राजभर उर्फ केतुल राजभर पुत्र रामराज निवासी भगवानपुर वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से एक अदद स्कूटी, 02 अदद मोबाइल फोन व चोरी का माल मशरुका 12060 रुपये बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं पकड़े गये बदमाशो का आपराधिक इतिहास भी बताया जाता है।
जिसमें अभियुक्त विपिन सोनकर वाराणसी जनपद में कुल 14 आपराधिक मुकदमें, अभियुक्त अंकुर चौबे उर्फ लुलिया पर कुल 09 आपराधिक मुकदमें, व अभियुक्त अभिषेक राजभर उर्फ केतुल राजभर पर कुल 05 आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी बीएचयू, उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक बलिराम यादव, कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र यादव, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कान्त पाण्डेय, थाना लंका वाराणसी शामिल रहे।