Varanasi Crime News: जुलाई माह में दर्ज किये गये महिला अपराध से सम्बन्धित 154 मुकदमें
Varanasi Crime News: वाराणसी। शासन के मंशानुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी की अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाते हुये उनको उनके हक और अधिकार के प्रति जागरूक कर रही है।
साथ ही साथ महिला अपराध के मामले में सख्त रूख अपनाते हुये बदमाशो के उपर कार्रवाई कर रही है। बताते चले कि जुलाई माह में कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थानों के द्वारा महिला अपराध से सम्बन्धित 154 मुकदमें दर्ज किये गये है।
जिसमें पाॅक्सों से सम्बन्धित 9 मुकदमें, 354 से सम्बन्धित 22 मुकदमें, 376 से सम्बन्धित 13 मुकदमें, 363, 366 से सम्बन्धित 56 मुकदमें, 498ए से सम्बन्धित 51 मुकदमें और चेन स्नेचिंग से सम्बन्धित तीन मुकदमें दर्ज किये गये। जिसमें 20 मामलों में चार्जशीट भी लगाया जा चुका है।
वहीं इस सन्दर्भ में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी ने बताया कि महिला अपराध से सम्बन्धित मामलों में हीलाहवाली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। समस्त थानेदारों और चौकी प्रभारियों को यह निर्देशित किया जा चुका है।
अवैध तरीके से पैसे कमाने का लालच दे रहा है साइबर क्राइम को बढ़ावा
वाराणसी। पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन चन्द्रकांत मीणा ने कहा कि तकनीक जैसे जैसे उन्नत हो रही है। हमारा जीवन आसान होता जा रहा है। आज ज्यादातर काम एक क्लिक की दूरी पर है। स्मार्टफोन ने हमारी जीवनशैली को भी स्मार्ट बना दिया है। लेकिन यही तकनीक साइबर अपराधियों के लिये ठगी और लूट का जरिया भी बन गई है।
साइबर क्राइम के नये नये तरीके ईजाद किये जा रहे है और स्कैमर्स लोगों को अपने झांसे में फंसाने के लिये जाल बिछाये बैठे है। आसान तरीके से पैसे कमाने का लालच देकर ठगी कर रहे है। अंजान लिंक को ओपन ना करें अन्यथा आप भी साइबर क्राइम के शिकार हो सकते है। सतर्क रहें, किसी भी वेबसाइट को जांच परखकर ही खोले और प्रयोग करे।
महिला पर्यटक के छूटे बैग को पुलिस ने किया सुपुर्द
वाराणसी। प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता के नेतृत्व में शिवपुर पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। जानकारी के अनुसार सरनाम सिंह यादव निवासिनी पनकी पावर हाउस कानपुर थाना पनकी जनपद कानपुर की बेटी कानपुर से काशी आयी व कैण्ट से सारनाथ म्युजियम यात्रा के दौरान ऑटो में अपना बैग भूल गयी।
जिसमें लैपटाप, श्रीमद् भगवत गीता, मोबाईल चार्जर, ब्लूटूथ व अन्य आवश्यक सामान थे। जब याद आया तो इन्होने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दिया। स्थानीय पुलिस ने तत्काल सक्रिय होते हुये हवेलिया, अन्धरापुल, पहड़िया, कैण्ट स्टेशन, पाण्डेयपुर, कचहरी, चौकाघाट में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस ऑटो वाले को खोजकर सारनाथ पुलिस द्वारा सकुशल बैग को बरामद करते हुये उक्त पर्यटक को सामान सहित बैग को वापस दिया गया।
जिसमें यात्री के लैपटाप, श्रीमद् भगवत गीता, मोबाईल चार्जर, ब्लूटूथ व अन्य आवश्यक सामान सही सलामत थे। पर्यटक द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की इस कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंषा की गयी तथा धन्यवाद दिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सारनाथ परमहंस गुप्ता, उपनिरीक्षक भरत कुमार चौधरी, हेडकांस्टेबल दिलीप यादव, हेडकांस्टेबल अरशद खान व कांस्टेबल नितेश तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।