Varanasi Crime News: चोरी के 21 मोबाइल के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
गिरफ्तार लोगों में शातिर मोबाइल चोर व चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दालमण्डी के दुकानदार है शामिल 

Varanasi Crime News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक प्रवीन कुमार की टीम द्वारा मु.अ.सं.-58/2023 धारा 380, 420 भादवि के वांछित अभियुक्त

रितिक सोनी पुत्र रवीन्द्र सोनी निवासी भोरुपुर अजगना हरगढ़ थाना जिगना मिर्जापुर तथा चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दालमण्डी के दुकानदार अभियुक्तगण इरफान अख्तर पुत्र स्व0 मोइन अख्तर निवासी पक्की बाजार थाना कैण्ट वाराणसी व राशिद अहमद पुत्र निजामुद्दीन निवासी सुजाबाद पड़ाव कुष्ठ सेवा आश्रम थाना रामनगर व चोरी के मोबाइल का लाॅक तोड़ने वाले अभियुक्त मो रेयाज पुत्र मो

Varanasi Crime News

वकील निवासी दालमण्डी थाना चौक वाराणसी को सम्बन्धित मु.अ.सं. 58/2023 धारा 380, 420 भादवि व मु.अ.सं. 94/2023 धारा 379 भादवि में अभियुक्त रितिक सोनी उपरोक्त को अग्रसेन तिराहे के पास से तथा अभियुक्तगण इरफान अख्तर, राशिद अहमद, मो रेयाज उपरोक्त को दालमण्डी से गिरफ्तार किया गया। जिसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त रितिक सोनी पर पूर्व में मु.अ.सं. 58/2023 धारा 380,420 भादवि थाना चौक वाराणसी, मु.अ.सं. 94/2023 धारा 379 भादवि थाना चौक वाराणसी, मु.अ.सं 244/2022 धारा 342, 366 भादवि थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर, मु.अ.सं.180/2022 धारा 120बी, 224 भादवि थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर पंजीकृत है।

Varanasi Crime News

अभियुक्त इरफान अख्तर पर मु.अ.सं. 58/2023 धारा 380, 420 भादवि थाना चौक वाराणसी व मु.अ.सं. 94/2023 धारा 379 भादवि थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज है।

अभियुक्त राशिद अहमद पर मु.अ.सं. 58/2023 धारा 380, 420 भादवि थाना चौक वाराणसी व मु.अ.सं. 94/2023 धारा 379 भादवि थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज है।

अभियुक्त मो0 रेयाज पर मु.अ.सं. 58/2023 धारा 380, 420 भादवि थाना चौक वाराणसी व मु.अ.सं. 94/2023 धारा 379 भादवि थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज है।

Varanasi Crime News


बरामदगी एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार थाना चौक वाराणसी, उ.नि. अखिलेश कुमार राय, उ.नि. संदीप कुमार तिवारी, उ.नि. दिनेश कुमार पाल, उ.नि. कुमार गौरव सिंह, उ.नि. राकेश कुमार,  हे.कां. अमरेन्द्र कुमार सिंह, कां. शैलेन्द्र सिंह, कां. मदन कुमार, कां. पवन कुमार त्रिपाठी, कां. अरविन्द कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दिनांक 20.06.2023 को बिहार से आये हुए छात्र व उसके साथी के साथ अभियुक्त रितिक सोनी के द्वारा दोस्ती कर उसको श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन करने हेतु लाया गया तथा उसका तथा अपना मोबाइल लाकर में रखवाया गया तथा लाकर की चाभी ले लिया गया था।

Varanasi Crime News

उसके पश्चात उसको पूजा करने हेतु लाइन में लगवाकर अभियुक्त रितिक सोनी द्वारा बाहर आकर लाकर से मोबाइल निकाल कर चोरी कर चला गया था। जिसके सम्बन्ध में बिहार से आये छात्र के द्वारा थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 58/2023 धारा 380, 420 भादवि. पंजीकृत कराया गया था तथा पुनः दिनांक 14.11.2023 को महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु का मोबाइल चोरी कर लिया गया था।

जिसके सम्बन्ध में उक्त श्रद्धालु द्वारा मु.अ.सं.-94/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था। अभियोग की विवेचना के क्रम में अभियुक्त रितिक सोनी को अग्रसेन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से दो एण्ड्रायड मोबाइल व 120 रूपया बरामद किया गया तथा अभियुक्त रितिक सोनी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब मैं वाराणसी, गोरखपुर, चन्दौली,

Varanasi Crime News

मिर्जापुर आदि जिलों में घूम फिर कर मोबाइल चोरी करता हूँ एवं चोरी का मोबाइल दालमण्डी स्थित दुकान में बेचता था तथा अन्य चोरी के मोबाइल का लाॅक दालमण्डी में तोड़वाकर अन्यत्र बेच देता था।

अभियुक्त रितिक सोनी की निशानदेही पर दालमण्डी से अभियुक्तगण 1. इरफान अख्तर 2. राशिद अहमद 3. मो. रेयाज उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त इरफान अख्तर से 9 अदद एण्ड्रायड मोबाइल तथा अभियुक्त राशिद अहमद से 8 अदद एण्ड्रायड मोबाइल तथा अभियुक्त मो. रेयाज से 2 अदद एण्ड्रायड मोबाइल बरामद किया गया। जिसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Varanasi Crime News