Varanasi Crime News: 8 साल की बच्ची का हत्यारोपी निकला पड़ोसी इरशाद
Varanasi Crime News: वाराणसी। जनपद के रामनगर इलाके में 8 साल की बच्ची का अपहरण और हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चले कि बुधवार की रात लगभग 2 बजे पुलिस ने आरोपी को घेरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि मासूम की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से आरोपी मोहम्मद इरशाद की पहचान हुई थी।
साथ ही उससे अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद पुलिस चैकी क्षेत्र में बुधवार सुबह 10 बजे 8 साल की बच्ची की लाश मिली। बच्ची मंगलवार शाम 7 बजे घर से निकली थी। इसके बाद लापता हो गई थी।
जिसका अर्धनग्न शव घर से 200 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री के अंदर मिला था। जिसका हाथ-पैर तोड़कर लाश को प्लास्टिक की बोरी में भरा गया था। वहीं शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे। जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
मासूम के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था। कहा कि रात में ही बच्ची की गुमशुदगी की पुलिस से शिकायत की थी। अगर पुलिस ठीक से जांच करती तो बेटी जिंदा मिल जाती।
जब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जाता, तब तक लाश उठने नहीं देंगे। पुलिस अफसरों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद परिजन शव के पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए। जिस पर कार्यवाही करते हुये पुलिस आयुक्त के द्वारा सूजाबाद चैकी प्रभारी को निलम्बित भी कर दिया गया है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के मुताबिक, आरोपी इरशाद ने पूछताछ में बताया कि उसने मासूम बच्ची को दुकान पर जाता देख उसकी रेकी की। फिर लौटते समय बहाने से अपने घर के बाहर रोक लिया। आसपास किसी को नहीं देखकर उसने बच्ची को घर में खींच लिया।
नशे की हालत में 5-7 मिनट तक घर में ही अंदर रेप की कोशिश करता रहा। असफल होने पर बच्ची का सिर पत्थर से कूंच दिया। रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बच्ची को मरोड़कर बोरी में भर दिया। आधी रात में जब सन्नाटा हुआ तो आरोपी शव को लेकर प्राइमरी स्कूल पहुंचा।
बाहर से ही लाश स्कूल के अंदर फेंककर भाग गया। वहीं पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। बच्ची के परिजनों से बातचीत की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। लापरवाही पर पुलिस को फटकार लगाई।
आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी आरोपी मोहम्मद इरशाद जाता दिखा। आरोपी यूपी छोड़ने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।