Varanasi Crime News: व्यापार मण्डल अध्यक्ष पर मारपीट व तोड़ फोड़ से संबंधित मुकदमा हुआ दर्ज
Varanasi Crime News: वाराणसी। जनपद में एक मारपीट व तोड़ फोड़ से संबंधित मामला प्रकाश में आया। जिसके संबंध में थाना सिगरा पर मुअस 258/24 विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि पीड़ित की ओर से अधिवक्ता व बनारस बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष स्वतंत्र जायसवाल के प्रयास से पीड़ित न्याय की ओर अग्रसर हुआ है।
वहीं घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि वादी मुकदमा प्रतीक श्रीवास्तव निवासी मीरापुर बसही थाना शिवपुर सिगरा थाना क्षेत्र में आने वाले रूट एक्सप्रेस वे नामक फर्म में कार्यरत है। जहां दिनांक 26/8/2024 की शाम वाराणसी महिला व्यापार मण्डल की अध्यक्ष के साथ ही राजू सोनी, राकेश सोनी, राज सोनी के साथ ही नामजद कुछ लड़के लड़कियां व एक अज्ञात कैफे पर आये और वादी मुकदमा के साथ मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ ही मारपीट करने लगे व जाते जाते जान माल की धमकी भी दी गई।
वही कैफे के बाहर खड़ी वादी मुकदमा की चार पहिया वाहन में तोड़ फोड़ करने के साथ ही उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और कहा कि यदि पुलिस को सूचना दिये तो जान से हाथ धो बैठोगे।
वही इस सम्बंध में जब वाराणसी महिला व्यापार मण्डल की अध्यक्ष से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जिनके द्वारा गलत आरोप लगाकर इस तरह का फर्जी मुकदमा कराया गया है उनके विरुद्ध पूर्व मे इसी सिगरा थाने में मेरे द्वारा जुलाई माह में ही विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जिसके फलस्वरूप पेशबंदी के तहत नाजायज दबाव बनाने के लिये इस तरह का फर्जी मुकदमा कराया गया है बाकी ये पुलिस के जांच का विषय है। उक्त घटना में यदि हमारी संलिप्तता पायी जायेगी तो मैं दोषी हूं।