Varanasi Crime News: फरार 25000 का ईनामिया गैंगस्टर लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा महामना कैंसर हास्पिटल के पीछे वाले गेट पर सड़क के किनारे से अभियुक्त विशाल पटेल पुत्र नागेश पटेल निवासी बटुआपुरा सुन्दरपुर थाना चितईपुर वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 06.11.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 455/2023 धारा 3(1) उ. प्र. गैंगस्टर एक्ट बनाम ओम प्रकाश सोनी पुत्र बलिराम सोनी व विशाल पटेल पुत्र नागेश पटेल पंजीकृत होकर विवेचना निरीक्षक अपराध भेलूपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है।

Varanasi Crime News

अभियोग में नामित अभियुक्त विशाल पटेल पुत्र नागेश पटेल निवासी बटुआपुरा, सुन्दरपुर, थाना चितईपुर, वाराणसी अभियोग पंजीकरण के उपरान्त लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन काशी द्वारा 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

जहां तलाश एवं दबिश के दौरान अभियुक्त विशाल पटेल उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि साहब मैं पहले भी चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका हूँ तथा मेरे खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है।

जिसके बारे में मुझे जानकारी होने के बाद मैं लुक छिप कर रह रहा था। आज मैं जरुरी काम से बचते बचाते निकला था कि पकड़ा गया। वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 455/2023 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट थाना लंका, मुअसं. 0223/2023 धारा 379, 411 भादवि. थाना लंका, मुअसं 224/2023 धारा 379, 411 भादवि. थाना लंका, वाराणसी दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक विकास पाण्डेय चौकी प्रभारी सुन्दरपुर, थाना चितईपुर, कांस्टेबल आशीष कुमार तिवारी, कांस्टेबल हृदय कुमार, हेड कांस्टेबल शिवजी राय, कांस्टेबल धीरेन्द्र पटेल, थाना चितईपुर, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News