Varanasi Crime News: हाथ मलती रह गई पुलिस, डकैती में नामजद आरोपी जगदीश पटेल ने किया सरेंडर

 
Varanasi Crime News: Police kept on wringing their hands, Jagdish Patel, accused in the robbery, surrendered.
Whatsapp Channel Join Now
भेलूपुर थानाक्षेत्र में गुजरात की कंपनी में हुई 1.40 डकैती मामले में आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 29 मई को हुई इस डकैती के आरोपी को पुलिस ढूंढती ही रह गई।

Varanasi Crime News: वाराणसी में बैजनत्था स्थित गुजरात की एक फर्म के ऑफिस से 1.40 करोड़ की डकैती मामले में आरोपी ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस दौरान पुलिस को भनक भी नहीं लगी। पुलिस आरोपी जगदीश पटेल को मुकदमा दर्ज होने के बाद से ढूंढ रही थी पर आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

इस मामले के मास्टरमाइंड अजीत मिश्रा उर्फ गुरूजी को अरेस्ट किया था, जबकि गुजरात निवासी जगदीश पटेल और सागर फरार घोषित किए गए थे। इसमें अब जगदीश पटेल ने आत्मसमर्पण कर दिया।

Varanasi Crime News: Police kept on wringing their hands, Jagdish Patel, accused in the robbery, surrendered.

1.40 करोड़ रुपये की डकैती मामले में आरोपों से घिरे गुजरात के गांधी नगर निवासी जगदीश पटेल मंगलवार दोपहर अपने अधिवक्ता आनंद ज्योति सिंह व सिद्धार्थ श्रीवास्तव के जरिए अदालत पहुंचा और सिविल जज जूनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट शक्ति सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

कोर्ट ने फौरन ही उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 29 मई को हुई डकैती में भेलूपुर थाने में फर्म के अधिकारियों ने 4 मई की शाम में मुकदमा दर्ज करवाया था। उसी दिन से पुलिस ने गुजरात निवासी जगदीश को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी थी।

इसी बीच पुलिस ने कोर्ट से जगदीश की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश करवा लिया था पर उसे गिरफ्तार नहीं करवा पाई थी। बैजनत्था स्थित गुजरात की फर्म के कर्मचारी विक्रम सिंह की तहरीर पर भेलूपुर थाने में तिलमापुर निवासी अजीत मिश्रा समेत 12 असलहाधारियों पर मुकदमा दर्ज किया था।

आरोप है कि 29 मई की रात 1 करोड़ 40 लाख की डकैती गुजरात की फर्म के ऑफिस में हुई थी। दो दिन बाद 31 मई को संकुलधरा पोखरे के पास लावारिस कार की दिग्गी में 92 लाख 94 हजार रुपये मिले थे।

इस मामले में मास्टरमाइंड अजित मिश्रा सहित 5 को जेल भेजा जा चुका है। इस प्रकरण में तत्कालीन भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे समेत सात पुलिसकर्मी भी फरार घोषित हैं। डकैती की मिलीभगत का आरोप इन पर लगा है।

इन सभी को शासन स्तर से जांच के बाद सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। सभी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

Varanasi Crime News: Police kept on wringing their hands, Jagdish Patel, accused in the robbery, surrendered.

Varanasi Crime News: Police kept on wringing their hands, Jagdish Patel, accused in the robbery, surrendered.

Varanasi Crime News: Police kept on wringing their hands, Jagdish Patel, accused in the robbery, surrendered.

Varanasi Crime News: Police kept on wringing their hands, Jagdish Patel, accused in the robbery, surrendered.

Varanasi Crime News: Police kept on wringing their hands, Jagdish Patel, accused in the robbery, surrendered.