Varanasi Crime News: अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
ट्रक में रखी लगभग 01 करोड़ रुपये कीमत की कुल 900 पेटी अंग्रेजी शराब मय ट्रक को किया बरामद

पुलिस उपायुक्त जोन काशी के द्वारा लंका पुलिस टीम को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 25, 000 रूपये के इनाम से किया गया पुरस्कृत

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना लंका पुलिस द्वारा मादक पदार्थों व शराब की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस

उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हरजी राम पुत्र लुम्बाराम निवासी अतीतला थाना बाड़मेर जिला बाड़मेर राजस्थान को डाफी टोल प्लाजा के पास बिहार की तरफ जाने वाले मार्ग की दांयी तरफ से हिरासत पुलिस में लिया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि आज दिन सोमवार को थाना लंका पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन का सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक के वाहन चालक से पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर ट्रक नं0 आरजे 09 जीसी 1631 में से स्कीम के तहत फल

की बिल्टी पर ले जाये जा रहे 900 पेटी अंग्रेजी शराब जो पानीपत हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था, को बरामद किया गया, तथा चालक को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके से हिरासत पुलिस लिया गया।

जिसके सम्बन्ध में मुअसं. 0484/2024 धारा  318(4), 338, 336(3) बीएनएस व 60/63/72 आबकारी एक्ट थाना लंका, वाराणसी में दर्ज किया गया है। वहीं पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त हरजी राम द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि मैं अतीतला थाना बाड़मेर जिला बाड़मेर राजस्थान का निवासी हूँ।

मुझे पानीपत हरियाणा से फोन द्वारा उक्त वाहन को बिहार ले जाने के लिए बताया गया। समय - समय पर मुझे फोन से बताया जाता था। मै भली प्रकार जानता था कि इस ट्रक में शराब है। मुझे निर्धारित स्थान पर पहुँचाने पर एक बार का 01 लाख रूपये मिलता था। मिलने वाले रूपये से, मैं अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ तथा सम्पत्ति का सृजन करता हूँ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र राजपूत, चौकी प्रभारी रमना, हेड कांस्टेबल नीरज राय, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह थाना लंका, कांस्टेबल चन्द्रशेखर मिश्रा, कांस्टेबल चन्दन सिंह, कांस्टेबल हृदय कुमार, कांस्टेबल कमल सिंह यादव, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News