Varanasi Crime News: वाराणसी में हुये गोलीकांड के एक और 25 हजार के ईनामी आरोपी ने न्यायालय में किया सरेंडर

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मयंक मिश्र, ऋषभ मिश्रा, शिवांक त्रिपाठी, विनय कुमार त्रिपाठी रहे मौजूद

रिपोर्ट - भुवनेश्वरी मलिक

Varanasi Crime News: वाराणसी जनपद के थाना दशाश्वमेध इलाके के मीरघाट मुहल्ले में बीते दिनों सपा नेता व हिस्ट्रीशीटर विजय यादव पर हुये जानलेवा हमले में तीन लोगों के घायल होने की घटना घटित हुई थी। जिसमे थाना दशाश्वमेध पर मुअस. 49/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 307 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया है।

जिसमे पुलिस के द्वारा घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी व अग्रिम कार्यवाही हेतु काफी प्रयास भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को उक्त मामले में वांछित चल रहे आरोपी शोभित शर्मा निवासी सिद्धेश्वरी गली थाना चौक वाराणसी के द्वारा न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय की अदालत में सरेंडर कर दिया।

Varanasi Crime News

जहां बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता मयंक मिश्र, ऋषभ मिश्रा, शिवांक त्रिपाठी, विनय कुमार त्रिपाठी के द्वारा पक्ष रखा गया। वहीं न्यायालय के द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुये जेल भेज दिया गया।

वहीं बताते चले कि उक्त मामले में अभी तक दो आरोपी शोभित शर्मा व साहिल यादव के द्वारा न्यायालय में सरेण्डर किया गया है व दो आरोपी गोविन्द यादव निवासी रामघाट थाना कोतवाली वाराणसी व एक अज्ञात आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

Varanasi Crime News

अवधेश कुमार सिंह को दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष पद से किया गया कार्यमुक्त

वहीं दूसरी ओर दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी की स्थगित बैठक में दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के विरूद्ध कार्यकारिणी द्वारा संदर्भित अविश्वास प्रस्ताव को बहुमत से स्वीकार किया गया। जहां यह तय पाया गया कि अवधेश कुमार सिंह दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष नहीं रह गये है।

अध्यक्ष पद का दायित्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव अथवा स्वतंत्र कुमार जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शेष कार्यकाल के लिये संभालेंगे। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार जायसवाल ने की और बैठक का संचालन महामंत्री कमलेश सिंह यादव ने किया।

Varanasi Crime News

इस निर्णय की सूचना रजिस्ट्रार सोसायटी वाराणसी, बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, मण्डल आयुक्त वाराणसी मण्डल, जनपद न्यायाधीश वाराणसी, जिलाधिकारी वाराणसी को प्रेषीत करने व प्रति सूचनार्थ सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी को भी भेजने का निर्णय लिया गया।

तदोपरान्त निर्णय की प्रति नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने व पुलिस कमिश्नर वाराणसी को इस आशय के साथ सूचित करने कि सभी प्रकार के सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। उक्त आशय की जानकारी कमलेश सिंह यादव महामंत्री दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के द्वारा दी गयी।

Varanasi Crime News