Varanasi Crime News: भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी का मिला खून से लथपथ शव
त्रिपुरारी यादव
Varanasi Crime News: वाराणसी। जनपद के भेलूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मंगलवार को मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी।
पुलिस के मुताबिक भदैनी क्षेत्र में रहने वाले राजेन्द्र गुप्ता ने पत्नी नीतू , बेटे नवेन्द्र गुप्ता, सुबेंद्र गुप्ता और बेटी गौरंगी गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह फरार हो गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए।
राजेंद्र के घर में 20 किरायेदार रहते हैं, लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी। स्थानीय निवासी शिवम ने बताया कि आरोपित का अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था। वह दूसरी शादी करना चाहता था। राजेंद्र को किसी ज्योतिषि ने बताया था कि उसकी तरक्की में पत्नी नीतू बाधा बन रही है।
राजेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन पत्नी इसका विरोध करती थी। आशंका है कि इसी वजह से उसने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों का मारा डाला। बताया जाता है कि राजेंद्र पहले भी अपने पिता और एक गार्ड की हत्या कर चुका है।
बताते चले कि रोहनिया थाना क्षेत्र के रामपुर लठियां स्थित देवनगर कालोनी में मंगलवार को दोपहर में अपने निर्माणाधीन मकान में मच्छरदानी लगाकर सो रहे भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति की खून से लथपथ शव मिला।
घटना की सूचना पाकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के. एजिलरसन, संयुक्त पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा, डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी टी. सरवरन, रोहनिया थानाध्यक्ष सहित क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची।
जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता और बेटा सुबेन्द्र गुप्ता,नवनेंद्र गुप्ता सहित दो बेटों व गौरांग गुप्ता नामक एक बेटी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी राजेंद्र गुप्ता की तलाश करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से रोहनिया थाना क्षेत्र के रामपुर लाठियां स्थित उसके निर्माणाधीन मकान पर पहुंची।
जहां कि मकान के अंदर चौकी पर लगे मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ उसका भी शव पड़ा हुआ था जिसे भी गोली लगी हुई थी। मौके पर डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भी पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया। पुलिस ने मृतक राजेंद्र गुप्ता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गये।