Varanasi Crime News: धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को न्यायालय से मिली जमानत
Varanasi Crime News: वाराणसी। युवती को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले जाकर धोखाधड़ी कर उसकी शादी करा देने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गयी। फास्टट्रैक कोर्ट (द्वितीय) सुनील कुमार की अदालत ने मटेहरा, बलुआ (चंदौली) निवासी जितेंद्र कुमार को एक-एक लाख रुपए की दो जमानत एवं बंध पत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।
अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व कृष्णा यादव ईलू ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी ने सारनाथ थाने में 6 मई 2024 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि उसकी बेटी को दो अक्टूबर 2005 को विक्की जायसवाल उर्फ रोहित के साथ राजस्थान चली गयी थी।
जहां पर उसकी बेटी को विक्की उर्फ रोहित ने अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर उसकी शादी करा दी थी। इसकी जानकारी जब उसकी बेटी ने उसे दी तो वह यहां से राजस्थान गयी और वहां पर लोकल थाने की मदद से अपनी बेटी को वापस लेकर आयी थी।
विक्की उर्फ रोहित के द्वारा उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर तथा धोखाधड़ी कर सुनियोजित तरीके से पहले से ही तय रणनीति के तहत चार-पांच लोग राजस्थान ले गये थे। इस मामले में विवेचना के दौरान आरोपित का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उसे आरोपी बनाया था और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अदालत में बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गयी कि वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर में 2 अक्टूबर 2005 को अपनी बेटी को विक्की जायसवाल उर्फ रोहित के साथ राजस्थान चली जाने का कथन किया गया है, लेकिन वर्ष 2005 से वर्ष 2023 के बीच वादिनी द्वारा कहीं कोई सूचना नहीं दी गयी।
साथ ही वादिनी की प्रथम सूचना रिपोर्ट में जो भी आरोप है वे केवल विक्की जायसवाल उर्फ रोहित के विरुद्ध है। सम्पूर्ण प्रथम सूचना रिपोर्ट में आरोपित के नाम व उसके द्वारा किसी प्रकार के अपराध का कोई उल्लेख नहीं है। वहीं दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायालय के द्वारा आरोपी को एक-एक लाख रुपए की दो जमानते एवं बंध पत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है।