Varanasi Crime News: कांग्रेस नेता व उनके पुत्र को न्यायालय से मिली जमानत
Varanasi Crime News: वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के दहेज प्रताड़ना व छेड़छाड़ के आरोप में कांगेस नेता व उनके पुत्र को न्यायालय के द्वारा जमानत दे दी गयी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पंचम) नृपेन्द्र कुमार की अदालत ने कांग्रेस नेता व राजादरवाजा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कसेरा व उनके बडे पुत्र ओमप्रकाश कसेरा को 25-25 हजार रुपये की दो जमानत एवं बन्ध पत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।
अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव वर्मा ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष के अनुसार गोलाघाट (रामनगर) निवासिनी काजल कसेरा के द्वारा रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। जिसमेें आरोप था कि उसका विवाह 25 फरवरी 2020 को हड़हा राजादरवाजा, थाना चैक निवासी रामप्रकाश कसेरा उर्फ बबलू पुत्र सतीश कुमार कसेरा के साथ हुई थी।
26 फरवरी 2020 को पति के साथ ससुराल गयी और दाम्पत्य जीवन का निर्वहन करने लगी कि 10-15 दिन बीतने के बाद ही प्रार्थिनी के ससुर सतीश कसेरा प्रार्थिनी के मायके से ससुराल से मिले उपहार के सोने व चांदी के गहने प्रार्थिनी से लेकर अपने पास रख लिये तथा ससुर सतीश कसेरा, सास आशा देवी, जेठ ओमप्रकाश कसेरा, जेठानी रोजी कसेरा प्रार्थिनी के मायके से मिले दान व उपहार से खुश नहीं थे।
सभी लोग ताना देने लगे कि अभी एक सप्ताह पहले खानदान के सूरज कसेरा की शादी में ढेर सारा सोना मिला है इसकी विधवा मां ने हम लोगों को गठ लिया। ससुर प्रार्थिनी के मायके से 5 लाख रुपये व सास व जेठानी सिलाई मशीन, वाषिंग मशीन की मांग कर ताना मारने लगे, आये दिन प्रताड़ित करने लगे।
प्रार्थिनी ने पति से उन लोगों की मांग की बात कही तो वह भी प्रार्थनी को कहने लगा कि मेरे पिता व परिवार वाले जो मांग रहे है उसे अपनी मां से मंगाकर दे दो नहीं तो तुमको तलाक देकर अपनी दूसरी शादी करूंगा। जेठानी रोजी, सास आशा देवी, ससुर सतीश कसेरा, जेठ ओमप्रकाश कसेरा व पति रामप्रकाश कसेरा उर्फ बबलू से कहने लगी कि हमारे पसन्द की लड़की से शादी आप लोग नहीं किये पढ़ी लिखी कुतिया से किये तो क्या होगा।
मैं शादी करवायी होती तो ढेर सारा सोना दहेज में मिलता। कहकर प्रार्थिनी को मां बहन की भद्दी -भद्दी गालियाँ व जान से मारने की धमकी देने लगे कि प्रार्थिनी को अचानक से चक्कर आ गया। प्रार्थिनी ने पति से कहा कि मैं गर्भवती हूं किसी डाक्टर को दिखा दीजिये।
इस पर प्रार्थिनी के ससुर प्रार्थिनी का हाथ पकड़कर कहे कि मैं तुमको दवा दे रहा हूँ खा लो सब ठीक हो जायेगा और वह होमियोपैथ की गोली की आठ पुड़िया बनाकर प्रार्थिनी को दिये लेकिन प्रार्थिनी ने खाने से इन्कार किया तो पति रामप्रकाश कसेरा उर्फ बबलू ने उसमें से तीन पुडिया दवा एक साथ जबरिया प्रार्थिनी का मुह खोलकर खिला दिया।
जिसके कुछ समय बाद ही प्रार्थिनी के पेट में तेज दर्ज होने लगा और रक्त स्त्राव होने लगी। जिस पर प्रार्थिनी ने सास, जेठानी व पति से कहा कि उसे डाक्टर को दिखा दो जिस पर सभी लोग कहने लगे कि अपनी मां को फोनकर बुला लो वही तुमको डाक्टर को दिखाएगी चाहे तुम जिंदा रहो या मर जाओ हम लोग किसी डाक्टर को नहीं दिखायेगे।
हताश होकर प्रार्थिनी ने फोन कर सारी बातें अपनी मां को बताया जिस पर वह आयी और लाॅकडाउन के कारण राजकीय महिला चिकित्सालय कबीरचैरा में प्रार्थिनी को लेकर गयी और जांच करवायी तो पता चला कि प्रार्थिनी का गर्भपात होने से ब्लीडिंग हो रही है।
प्रार्थिनी को ससुर और पति ने मिलकर जान बूझकर गर्भपात होने के लिए दवा खिला दिया था। जिसमें प्रार्थिनी का गर्भपात हो गया। जिसका दवा इलाज 6 जून 2020 को राजकीय महिला चिकित्सालय कबीरचैरा में भर्ती कराया गया, तथा 7 जून 2020 को डिस्चार्ज होकर ससुराल गयी कि अगले ही दिन से ससुर, सास, जेठानी प्रार्थिनी पर मायके जाने के लिए नाजायज दबाव बनाने लगे और ससुर प्रार्थिनी से कहते कि जिस तरह से तुम सास की शरीर दबाती हो वैसे ही हमारा भी दबावों और केवल अण्डर वियर पहनकर प्रार्थिनी से शरीर दबवाते व तेल लगवाते।
प्रार्थिनी पति से इस बात की शिकायत करती तो वह कहता कि इस घर में रहना है तो जो जैसा कहे वैसा ही करना होगा। प्रार्थिनी के ससुर की नियत ठीक नहीं थी। वह प्रार्थिनी से कहते कि रात में दरवाजा अन्दर से बंद मत करना मैं आकर देखूंगा कि तुम कहा कैसे सोई हो और वह प्रार्थिनी को यही कमरा दिये थे।
जिसमें अन्दर से बंद करने का कोई कुण्डी नहीं थी और 11 जून 2020 को रात्रि में कमरे में घुस आये और प्रार्थिनी के साथ जोर जबरदस्ती करने लगे कि प्रार्थिनी शोर मचायी तो वह भाग गये, लेकिन पति सब कुछ जानकर भी कुछ नहीं बोला।
12 जून 2021 को उक्त घटना की जानकारी अपनी मां को दिया जिस पर मां आयी और उसे भी सभी ने मिलकर ताना देते हुए दहेज की मांग कर केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया।
प्रार्थिनी व विधवा मां ने उस समय पुलिस में शिकायत नहीं किया कि बाद में सब ठीक हो जायेगा, लेकिन ससुराल वाले अपने मांगो को लेकर जिद पर अड़े हुए है और 28 जुलाई 2021 को पति ने धमकी देते हुए कहा कि यह अपनी दूसरी शादी करेगा यदि प्रार्थिनी उसके घर आयी तो जिंदा नहीं बचेगी।
वहीं दोनो पक्षों की दलील को सुनने के बाद न्यायालय के द्वारा आरोपियों को को 25-25 हजार रुपये की दो जमानत एवं बन्ध पत्र देने पर रिहा करने का आदेश दे दिया।