Varanasi Crime News: फर्जी वकील बनकर पत्रावली में हेर फेर करता पकड़ा गया फकरूदीन

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
अधिवक्ता के चंगुल से सहयोगी बचाकर भगाने में हुआ कामयाब

Varanasi Crime News: वाराणसी। जनपद कचहरी में शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक फाइल में गलत तरीके से हेरा फेरी करते समय एक फर्जी वकील को बनारस बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री प्रशासन मयंक मिश्रा के द्वारा पकड़ लिया गया।

बताते चले कि बनारस बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कचहरी परिसर में फर्जी वकीलों के आने जाने व मुकदमों की पैरवी गलत तरीके से करने की षिकायत काफी दिनो से मिल रही थी। जिसके क्रम में शुक्रवार को बनारस बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री प्रशासन के द्वारा वकील के भेष में आये व खुद अधिवक्ता मयंक मिश्रा के ही एक मुकदमें जिसमें विपक्षी की ओर से उन्हें अधिवक्ता घोषीत किया है की पत्रावली में हेर फेर करते हुये फखरुद्दीन पुत्र

स्वर्गीय रहमतुल्लाह निवासी ग्राम नदोय, पोस्ट हिरामनपुर जनपद वाराणसी को मौके पर ही प्रशासन मंत्री मयंक मिश्रा ने पकड़ लिया। जिसमें फखरुद्दीन से वार्ता करने के दौरान उसके द्वारा अधिवक्ता से बदतमीजी की जाने लगी। वहीं यह घटना देख अन्य कई अधिवक्ता भी मौके पर इकट्ठा हो गये।

Varanasi Crime News

जहां मामला गर्म होता देख फखरुद्दीन का एक साथी अरशद अहमद पुत्र अनवर अहमद  निवासी ग्राम नदोय, पोस्ट हिरामनुपर जनपद वाराणसी के द्वारा फर्जी वकील के भेष में आये और पत्रावली में हेर फेर करने वाले बहरूपिये को मौके से बचाकर भगाने में कामयाब हो गया। वहीं दूसरी ओर संयुक्त मंत्री प्रशासन मयंक मिश्रा द्वारा इस संदर्भ में बार के फोरम से पुलिस कमिश्नर को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News