Varanasi Crime News: किसानों को झांसा देकर ट्रैक्टर-ट्राली हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
 पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

Varanasi Crime News: खदानों में काम दिलाने का झांसा देकर किसानों से उनका ट्रैक्टर-ट्राली हड़पने वाले गिरोह के दो जालसाजों को लोहता थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर आठ ट्रैक्टर, दो ट्राली, एक रोटावेटर और एक बोलेरो बरामद की गई है। 

आरोपियों की पहचान लोहता थाने के पिलखिनी गांव निवासी मुन्नालाल उर्फ घंटू और भदोही जिले के औराई थाने के दलपतपुर, खमरिया के अनूप कुमार सिंह के रूप में हुई है। इस कार्रवाई के लिए एडीसीपी वरुणा जोन ने लोहता थानाध्यक्ष व उनकी टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

किसानों के छह ट्रैक्टर बरामद करना अभी बाकी है। विशुनपुर गांव निवासी सुनील सिंह और भट्टी गांव के सुनील कुमार ने लोहता थाने में गत 22 जुलाई और 15 सितंबर को दो मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों भुक्तभोगियों ने पुलिस को बताया कि अनूप कुमार सिंह उनके पुराने परिचित हैं।

अनूप ने लोहता, बड़ागांव और रोहनिया थाना क्षेत्र के 14 किसानों को उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली खदान में लगवा कर अच्छा मुनाफा दिलाने का एग्रीमेंट किया था। इसके लिए 15 हजार से 25 हजार रुपये प्रतिमाह का लालच दिया गया था। बाद में न पैसा मिला और न ट्रैक्टर ही वापस मिला।

एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ कर ट्रैक्टर बरामद करने के लिए लोहता थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में दरोगा विशाल कुमार सिंह और अनुज कुमार शुक्ला की टीम गठित की गई। सर्विलांस की मदद से आरोपियों को ट्रैक कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह किसानों को अच्छी कमाई का झांसा देकर कुछ ट्रैक्टर कन्नौज ले गए थे। कुछ ट्रैक्टर वह मध्य प्रदेश भी पहुंचा आए थे। किसानों के ज्यादातर ट्रैक्टर को उन्होंने गिरवी रख दिया था और कुछ को अदल-बदल कर उनको गिट्टी-मिट्टी ढोने के काम में लगाते थे। एडीसीपी वरुणा जोन ने कहा कि शेष अन्य ट्रैक्टर भी बरामद करने का प्रयास जारी है।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News