Varanasi Crime News: लाखों की हेरोईन के साथ तस्कर गिरफ्तार
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के कुशल निर्देशन में शनिवार को मुखबीर की सूचना पर थाना चौक पुलिस व एएनटीएफ यूनिट वाराणसी व गाजीपुर के संयुक्त अभियान में एक शातिर नाजायज हेरोईन बेचने वाले शातिर अभियुक्त अरमान नसीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी नईसड़क थाना चेतगंज वाराणसी को शनिवार को थाना क्षेत्र के भीखाशाह हड़हा सराय से 200 ग्राम नाजायज हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्त पर थाना चौक में मुअसं. 111/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चौक व मुअसं. 28/2024 धारा 323, 504 व 506 आईपीसी थाना चौक वाराणसी दर्ज है।
वहीं पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा वाराणसी में घूमकर हेरोईन बेचने का कार्य किया जाता है। उससे जो पैसा मिलता है उसी से अपना परिवार चलाता हूं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी पियरी, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सौरभ शाही, उपनिरीक्षक सुरेश गिरी एएनटीएफ यूनिट गाजीपुर, हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार एएनटीएफ यूनिट वाराणसी के साथ ही पुलिसकर्मी शामिल रहे।