Varanasi Crime News: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, अवैध पटाखा कारोबारी गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के द्वारा स्वयं की निगरानी में बरामद अवैध पटाखों को किया गया सीज

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के कुशल निर्देशन में शनिवार को मुखबीर की सूचना पर थाना चौक क्षेत्र के सी. के 45/11 नया चौक मकान के हाल से 449 कि.ग्रा. अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखा) बरामद किया गया

तथा मुअसं. 0101/2024 धारा 287 बीएनएस व 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी अभियुक्तगणों फैसल खान पुत्र फारुख खान व फुरकान खान पुत्र फारुख खान निवासीगण -सी. के 45/11 नया चौक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी पर दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार किया गया।

उक्त के परिपेक्ष्य में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। जहां भारी मात्रा में पटाखे की बरामदगी की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक भी मौके पर पहुंची और बरामद पटाखों को अपनी निगरानी में सीज कराया।

वहीं पकड़े गये अभियुक्त फैसल खान का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है -  मुअसं. 101/2024 धारा 287 बीएनएस व 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना चौक, मुअसं. 119/2020 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना चौक, मुअसं. 221/2018 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना चौक, मुअसं. 166/2008 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना चौक वाराणसी पर दर्ज है।

वहीं अभियुक्त फरकान खान का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है - मुअसं. 101/2024 धारा 287 बीएनएस व 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना चौक, मुअसं. 157/2016 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना चौक दर्ज है।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दिनांक 05.10.2024 दिन शनिवार को प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा मय हमराह उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह, उपनिरीक्षक आदित्य कुमार राय, उपनिरीक्षक विकल शाण्डिल्य, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक मनीष सिंह, हेड कांस्टेबल यशवन्त सिंह, हेड कांस्टेबल अमरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल अरविन्द सिंह, कांस्टेबल कुँवर बहादुर सिंह, कांस्टेबल चन्दन पाण्डेय के साथ रवाना होकर चौक चैराहे

पर आगामी त्यौहार के विषय में क्षेत्र में संचालित अवैध पटाखों के संबंध में आपस में वार्ता कर रहे थे कि तभी मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि नया चौक में मकान के अंदर एक हाल में बहुत सारा अवैध पटाखा रखा हुआ है। मौके पर पहुंच कर मुखबीर खास मकान की तरफ इशारा करके वहां से हट गया।

मकान को घेरकर दरवाजा खुलवाया तो मकान मालिक के द्वारा दरवाजा खोला गया। जहां दो गलियारे में भारी मात्रा में बोरी व कार्टून मिले जिसे पास जाकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में पटाखा रखे हुए थे। जिसमें जानकारी करने पर चला कि पटाखे फैसल खान व फुरकान खान के है।

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अवैध तरीके से पटाखों की बिक्री करने के फिराक में थे, परन्तु पुलिस की सर्तकता एवं सक्रियता के कारण बिक्री नही कर पाये। दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News