Varanasi Crime News: अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर चढ़े थाना जैतपुरा के हत्थे
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी, लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुअसं. 151/2024 धारा 3/5ए, 5बी, 8 गोवध निवारण अधिनियम थाना जैतपुरा वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण अशोक कुमार पुत्र मनई, निवासी धुरेहरा थाना जंगीगंज जनपद गाजीपुर, गोविन्द सिंह पुत्र स्व. सूर्यनारायण सिंह निवासी दरौली थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार को चौकाघाट पानी टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि साहब यहां मै अपने चालक के साथ अपनी गाडी टाटा योद्धा पिकअप वाहन को देखने के लिये आया था। हम लोग अपनी गाड़ी को छुड़वानी हेतु वकील से मिलने आये थे।
जिस पर वकील साहब द्वारा बताया गया था कि पहले अपनी गाड़ी के बारे में पता कर लो कि गाड़ी कहां पर खड़ी है। हम लोग यहां अपनी गाड़ी को देखने के लिये ही खड़े थे, लेकिन चौकी के बाहर कुछ पुलिस वाले खड़े थे तो हम लोग कुछ देर रूक गये और उनके हटने के बाद गाड़ी देखने की सोच रहे थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया।
पकड़े गये दूसरे व्यक्ति गोविन्द सिंह उपरोक्त से पूछताछ करने पर दूसरे व्यक्ति द्वारा बताया गया कि साहब दिनांक 31/7/24 को शाम को अशोक भाई का पिकप को मैं ही चला रहा था। हम दोनो ने गाड़ी पर कुल 6 गाय व 2 बछड़े लादे हुये थे। जिसको हम दोनो बिहार लेकर जा रहे थे कि तभी चौकाघाट पानी टंकी पर मौजूद पुलिस वालों द्वारा हम लोगों को रोका गया।
हम लोग डर गये तथा अपनी गाड़ी को वहां से तेजी से निकाल ले गये। लेकिन नक्खीघाट तिराहा पर क्रासिंग बन्द होने के कारण वहां पर जाम लगा हुआ था। जिसके बाद हम लोग पकड़े जाने के डर से वहां से गाड़ी को छोड़कर भाग गये थे।
आज गाड़ी मालिक अशोक भाई ने मुझे वकील साहब से मिलकर गाड़ी छुड़वाने के लिये बुलवाया था। मै अषोक भाई के साथ उनको गाड़ी दिखवाने के लिये यहां आया था कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बृजेश कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक श्याम लाल सरोज, उपनिरीक्षक सुशील कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सौरभ सिंह थाना जैतपुरा वाराणसी शामिल रहे।