Varanasi Crime News: लक्सा थाना क्षेत्र में पत्रकार पर हुआ हमला, दो गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime News: वाराणसी के लक्सा थाना स्थित रामकुंड निवासी एवं डेनकाशी न्यूज डेस्क इंचार्ज सुजीत पटेल के उपर क्षेत्र के दबंग व्यक्तियों द्वारा प्राण घातक हमला कर दिया गया। इस दौरान सुजीत पटेल का दहिना पैर फैक्चर हो गया और चेहरे पर हल्की चोटे आयी है।

वहीं इसको लेकर सुजीत पटेल पत्रकार साथियों के साथ लक्सा थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराया गया।जिसमें पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि सुजीत पटेन काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब के पुरातन सदस्य है और वर्तमान में डेन काशी न्यूज में डेस्क इंचार्ज के पद पर है।

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल न्यूज़ के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे वह अपने घर रामकुंड लक्सा आ रहे थे कि घर के सामने सुजीत पटेल के चाचा का इलाके के दबंग आरोपियों अवधेश पटेल उर्फ मल्लू पटेल व  सीबू उर्फ़ अन्ना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दबंग आरोपियों ने सुजीत पटेल के चाचा को धक्का दे दिया।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे सुजीत पटेल ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो दबंग आरोपियों ने सुजीत पटेल को गाली गलौज करते हुए उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान दबंग आरोपियों के अन्य साथियों ने सुजीत पटेल के उपर रॉड लाठी डंडे से प्राण घातक प्रहार करने लगा।

इस दौरान बीच बचाव करने घर के बाकि सदस्य बच्चे व महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी उन पर भी हमलावर होते हुए असलहा दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी। इसके साथ ही आरोपी सुजीत पटेल के पैर पर रॉड से हमला करते हुए गले से सोने की चैन को छीन लिया।

इस दौरान घायल सुजीत पटेल इसकी जानकारी पुलिस और पत्रकारों साथियों को फोन द्वारा दी तो बदमाश पोखरे की तरफ भाग निकले।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित सुजीत पटेल को थाने ले गयीं जहां घंटो बैठाये रखने के बाद भी रिर्पोट दर्ज नही की जा रही थी,जिसमें सुजीत पटेल के समर्थन में पहुंचे काशी पत्रकार संघ सहित अन्य सदस्यों ने थाने का घेराव कर घटना की जानकारी सीपी को दी।

जिसके बाद सीपी के निर्देश पर लक्सा थाने में आरोपियों के खिलाफ लूट जान से मारने की नियत सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि घटनाकारित होने के बाद लक्सा पुलिस मामूली तहरीर में मामला दर्ज कर रही थी जिस पर थाने पर पहुंचे दर्जनों की संख्या में पत्रकार और इलाके के सम्मानित व्यक्यिों सहित प्रेस क्लब व पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को अवगत कराया।

जिसके बाद पुलिस ने फौरन मामले को संज्ञान में लेते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत किया। बता दें कि क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक आरोपी काफी दबंग व बदमाश किस्म के व्यक्ति है और वह इसी माह जेल से जमानत पर आये है। वहीं ये दबंग आरोपी उक्त इलाके में अवैध तरीके से पांच गेस्ट हाउसो का सञ्चालन भी अवैध तरीके से करते चले आ रहे है। जिसकी वजह से थाने के सिपाही इन आरोपियों पर हाथ डालने से कतरा रहे थे। 

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News