Varanasi Crime News: कालीन भईया और उनके बॉडीगार्ड को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुआ मुकदमा

Varanasi Crime News: वाराणसी जनपद के लंका थाना क्षेत्र के काशी हिंदू विश्वविद्यालय गेट पर कुछ लड़कों द्वारा वेब सीरीज मिर्जापुर के थीम सॉन्ग (धुन) पर उसी स्टाइल में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए तथा एक वाहन में अपने दोनो पैरो को डैशबोर्ड पर रखकर मालवीय प्रतिमा के चारो तरफ उक्त वाहन से घूम घूमकर एक वीडियो बनाया गया।
उक्त वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने पर थाना लंका पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त वीडियो में शामिल व्यक्ति की पहचान की गई और उनको पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमे वेद प्रकाश यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी सीरगोवर्धनपुर थाना लंका जो उक्त वीडियो में मिर्जापुर वेबसीरीज़ के कालीन भैया के रोल में थे
तथा अमन यादव उर्फ कट्टा पुत्र दशरथ लाल निवासी सीरगोवर्धनपुर थाना लंका वाराणसी जो उक्त वीडियो में कालीन भैया के बॉडीगार्ड के रूप में दिख रहे है। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को मंगलवार को थाना लंका पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वही बताया गया कि पकड़े गये वेद प्रकाश यादव पर पूर्व में मु.अ.सं. 628/2021 अंतर्गत धारा 323, 504, 506 आईपीसी थाना लंका, मु.अ.सं. 262/2022 अंतर्गत धारा 323, 354, 354(क), 427, 504, 506 आईपीसी थाना लंका, व मु.अ.सं. 706/2019 अंतर्गत धारा 279, 337, 338 आईपीसी थाना लंका वाराणसी में दर्ज है।