Varanasi Crime News: अंतरराज्यीय महिला व पुरूष चोरों के गिरोह को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi Crime News: पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी, लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना
कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर रंगभरी एकादशी पर भीड़ का फायदा उठाकर आने व जाने वाली महिलाओं व पुरूषो की चैन व कीमती सामान, रूपया आदि चोरी करने वाले अंतरराज्यीय शातीर चोरों के गिरोह के तीन अभियुक्त व चार अभियुक्ता के कब्जे से तीन पीली धातु की चैन, एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, चार अदद कीपैड मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी।
उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुअसं. 16/2024 धारा 41, 411, 414 आईपीसी पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त एवं अभियुक्तागणों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त लखन के द्वारा अपने जानने व पहचानने वालों की एक टीम बनाकर अपनी चार पहिया वाहन इकोस्पोर्ट से हरियाणा राज्य से चलकर वाराणसी आये और यहां पर होने वाली भीड़ का फायदा उठाकर सभी लोगों के द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थान पर भीड़ का फायदा लेते हुये लोगों का कीमती सामान, गहने आदि चुराते है और उसे बेचकर प्राप्त पैसों को आपस में बांट लेते है।
इसी उद्देश्य से सभी लोग वाराणसी आये थे यहां आने के बाद सुबह गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करके सभी लोग भीड़ भाड़ वाली जगहों पर चोरी के उद्देश्य से चले गये थे। शाम तक उनके द्वारा लोगों के साथ घटना कारित करके वापस जाने वाले ही थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार लोगों में लखन निवासी गौतमबुद्ध नगर, सन्तोष निवासी पलवल हरियाणा, टीटू उर्फ सहदेव निवासी पलवल हरियाणा, सुनीता निवासी गौतमबुद्ध नगर, उर्मिला निवासी फरीदाबाद हरियाणा, ष्यामा निवासी फरीदाबाद हरियाणा, गीता निवासी फरीदाबाद हरियाणा शामिल है।
गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से 3 अदद पीली धातु का चैन कुल वजन 48 ग्राम, एक पीली धातु मंगलसूत्र वजन 19 ग्राम, 4 अदद चोरी का कीपैड मोबाइल, एक अदद चार पहिया वाहन, तथा 2760/- रूपये नगद को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक भोला मिश्रा चौकी प्रभारी कालभैरव, उपनिरीक्षक पियूष कुमार, कांस्टेबल शिवम भारती व महिला कांस्टेबल लक्ष्मी व कोमल सिंह थाना कोतवाली वाराणसी शामिल रही।
कोतवाली पुलिस ने दो भटके लोगों को उनके परिजनों से मिलाया
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपने परिजन के बिछड़े प्रकाश राय पुत्र संत राम राय निवासी नईबस्ती झांसी, झांसी सिटी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
घर से वाराणसी दर्शन पूजन हेतु आये थे और यही पर भटक गये जिन्हें संभ्रान्त नागरिकों के द्वारा थाना कोतवाली पर लाया गया और बाद पूछताछ इनके परिजनों को सूचित किया गया था। जिसमें इनके भाई राजेन्द्र सिंह परिहार थाने पर आये और अपने भाई व अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर अपने भाई को साथ ले जाने हेतु बताया जिस पर उनकी सुपुर्दगी में उनके भाई को दे दिया गया।
वहीं दूसरे व्यक्ति जिनका नाम अंकित कुमार निवासी भारपार रानी जिला देविरया के रहने वाले है जो वाराणसी दर्शन पूजन हेतु आये थे और यहीं पर अपने परिजन से बिछड़ गये। जिन्हे थाना हाजा पर लाकर बैठाया गया तथा पूछताछ कर उनके द्वारा बताये गये लोगों से सम्पर्क कर उन्हें अवगत कराया।
जिसके बाद उन्हे जानने वाले भुवल कुमार संस्कृत पाठशाला रोड़ देवरिया के निवासी है थाने पर उपस्थित होकर जिनकी सुपुर्दगी में अंकित कुमार को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराते हुये भेजा गया।
थाना कोतवाली के उक्त कार्य से बिछड़े लोगों के परिजनों व जानने वालों के द्वारा थाना कोतवाली व वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की भूरी भूरी प्रशंषा करते हुये उनके परिजनों को सही सलामत उनसे मिलाने पर कोटि कोटि आभार व्यक्त किया गया।