Varanasi Crime News: नकबजनी करने वाले तीन अभियुक्तों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुकत वाराणसी द्वारा चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काषी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा की टीम द्वारा सामने घाट जजेज हाउस के
पास से अभियुक्तगण शाहिद अंसारी पुत्र नुरूद्दीन अंसारी निवासी कन्हई सराय थाना लोहता वाराणसी, अजय गुप्ता पुत्र रामबली गुप्ता निवासी सालारपुर थाना सारनाथ वाराणसी व शत्रुध्न कुमार पुत्र स्व. बांकेलाल निवासी जलालीपट्टी थाना मण्डुवाडीह वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 16/11/2024 को अलका पैलेस अमरा अखरी चैराहा के पास मेरी बहन का तिलक व अंगूठी की रस्म का आयोजन हुआ।
जब प्रार्थी रात्रि को घर नारायनपुर डाफी पहुंचा तो देखा कि बाहरी गेट का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर दरवाजा को तोड़कर उसमें रखा नगद पैसा व आभूषण किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा मुअसं. 458/24 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीकृत करते हुये शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।
जिसके क्रम में अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये व माल की बरामदगी की गयी। वहीं पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि नारायणपुर डाफी से चोरी किये गये जेवरात बेचकर हमने ग्यारह लाख रूपये इकट्ठा किये थे तथा चैरा माता मन्दिर के पीछे नैपुरा कलां डाफी से डेढ़ महिने पहले चोरी के बचे हुये समानों को बेचकर चालीस हजार रूपये प्राप्त किये थे।
नैपुरा कलां डाफी की चोरी का कुछ सामान हम पहले बेचकर आपस में पैसा बांट चुके है तथा बरामद हार्डडिस्क के बारे में पूछने पर बताया कि लगभग दो माह पहले हम लोगों ने भट्ठी लोहता में एक प्राथमिक विद्यालय से चुराई थी।
वहीं पकड़े गये अभियुक्त शाहिद अंसारी पर जनपद में कुल 11 आपराधिक मुकदमें दर्ज है, अभियुक्त अजय गुप्ता पर जनपद में कुल 9 आपराधिक मुकदमें दर्ज है तथा अभियुक्त शत्रुध्न कुमार पर जनपद में कुल 9 आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, निरीक्षक संतोष नारायण पाण्डेय, उपनिरीक्षक विवेक कुमार शुक्ता, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन कुमार चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कृष्णकांत पाण्डेय, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल आशीष तिवारी, कांस्टेबल कमल सिंह यादव व कांस्टेबल हृदय कुमार थाना लंका वाराणसी शामिल रहे।