Varanasi Crime News: भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो तस्करों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
पीकअप में लदी 361.44 लीटर अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी किया सीज

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा मैक्सवेल अस्पताल के पास नेशनल हाइवे से अभियुक्तगणों लगनदेव दास पुत्र स्व0 लाल बहादुर दास व आमोद कुमार पुत्र फौजदारी दास निवासीगण तिरसियादिया थाना गंगा बृज, जनपद वैशाली को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों के कब्जे से एक अदद पीकअप वाहन में लदी कुल 361.44 लीटर अवैध शराब बरामद हुयी। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गुरूवार कोे चेकिंग के दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक पीकअप वाहन में अवैध शराब लादकर हाइवे के रास्ते बिहार जा रहे हैं।

Varanasi Crime News

सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक पीकअप वाहन में सवार दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया। साथ ही वाहन की तलाशी के क्रम में वाहन में रखे गये विभिन्न ब्राण्ड की 21 पेटियों में 1008 पाउच तथा खुले 1000 पाउच कुल 2008 पाउच (361.44 लीटर) अवैध शराब कीमत लगभग 2,40,960/- रुपये को बरामद कर लिया गया।

वहीं अभियुक्तों के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बिहार में शराब बन्दी है इसलिए हम लोग उ.प्र. से शराब खरीद कर गाड़ियों में लादकर चोरी छिपे बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेच देते हैं। जिससे हम लोगों को अच्छा फायदा हो जाता है। यह शराब हम लोग मिर्जामुराद बनारस से लेकर बिहार जा रहे थे कि पकड़े गए।

पकड़े गये अभियुक्तों पर मुअसं. 0396/2024 धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम थाना लंका, वाराणसी पर दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी रमना, उपनिरीक्षक मनोज राजपूत, कांस्टेबल रोशन, कांस्टेबल आलोक वर्मा, कांस्टेबल प्रेमचन्द्र मौर्या, थाना लंका वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News