Varanasi Crime News: चोरी हुये कई मामलों का लंका पुलिस ने किया खुलासा

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चढ़े थाना लंका के हत्थे

पुलिस द्वारा चोरी की गयी घड़िया, सोने, चाँदी के आभूषण व अन्य सामान तथा 100200 रुपये को किया गया बरामद

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में नकबजनी व चोरी की घटनाओं में दर्ज अभियोगों के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा जजेज गेस्ट हाउस के पास नदी के किनारे से अभियुक्त बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका व सचिन राउत पुत्र हीरालाल राउत निवासी गढ़वाघाट थाना लंका वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पहली घटना दिनांक 20.08.2024 को आवेदक विरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रंजीत राय निवासी मकान नम्बर 383 विश्वास कालोनी सामनेघाट थाना लंका वाराणसी द्वारा थाने पर तहरीर दिया गया कि आवेदक की गैर मौजूदगी में घर का ताला तोड़ कर रखे किमती सामान (गहने) व कुछ कैश चुरा लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं. 0316/2024 धारा 305, 331 बीएनएस. पंजीकृत किया गया।

Varanasi Crime News

वहीं दूसरी घटना दिनांक 7.11.2024 को आवेदक सोनल सुभाष सुभाष सदन कृष्णा नगर कालोनी गली नं0 7 सामने घाट, लंका वाराणसी द्वारा तहरीर दिया गया कि आवेदक की गैर मौजूदगी में रात्रि में उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे किमती सामान व रुपये चुरा लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं. 0437/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस. पंजीकृत किया गया।

वहीं तीसरी घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 25.11.2024 को आवेदक अमरजीत सिंह पुत्र स्व. मारकण्डेय सिंह मूल निवासी ग्राम पोस्ट पटना, जिला- गोरखपुर, उ0 प्र0 तहरीर दिया गया कि आवेदक की गैर मौजूदगी में रात्रि में उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे किमती सामान व रुपये चुरा लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं. 0473/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस. पंजीकृत किया गया।

चैथी घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 22.08.2024 को मोहित सिन्हा निवासी शिवराज नगर कालोनी थाना लंका वाराणसी आवेदक की गैर मौजूदगी में रात्रि में उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे किमती सामान व रुपये चुरा लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं. 0322/2024 धारा 331, 305 बीएनएस. पंजीकृत किया गया। उपरोक्त पंजीकृत अभियोगों की जांच एवं विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु विवेचक नियुक्त करते हुए माल मुल्जिमान की तलाश हेतु थाना स्थानीय से टीम गठित करते हुए तलाश की जाने लगी।

Varanasi Crime News

तलाश पतारसी सुरागरसी के क्रम में दिनांक 28.11.2024 को अभियुक्तगण बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी व सचिन राउत पुत्र हीरालाल राउत निवासी गढ़वाघाट थाना लंका वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से चोरी के रुपये व आभूषण व अन्य सामान बरामद हुए तथा अन्य दो अभियुक्त की तलाश में मुखबिर को सक्रिय करते हुए मामूर किया गया। वहीं पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि साहब हमने अपने अन्य दो साथियो समीर व साहिल के साथ भगवानपुर स्थित मकान में चोरी की है तथा अन्य स्थान विश्वास कालोनी सामनेघाट, सुभाष सदन कृष्णा नगर कालोनी में हम दोनों ने मिलकर ही चोरी किया है।

चोरीयों में मिले हुए आभूषणों को चलते फिरते लोगों को बेच देते थे तथा मिले पैसो को बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेते थे। मिले रूपये हमने खाने पीने व अपने शौक में खर्च कर दिए तथा उन्ही रुपयो में से हमारे पास ये रुपये बचे थे जो आप लोगों द्वारा बरामद कर लिए गए।

Varanasi Crime News

वहीं पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी बताया गया है जिसमें अभियुक्त बाबू सोनकर पर जनपद वाराणसी के विभिन्न थानों में कुल 8 मुकदमें गम्भीर धाराओं में दर्ज है। वहीं अभियुक्त सचिन राउत पर जनपद वाराणसी के विभिन्न थानों में कुल 10 मुकदमें गम्भीर धाराओं में दर्ज है। वहीं अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 100200 रुपये, 06 किमती घड़ियां, 15 सिक्के सफेद धातु के, 04 धातु पीली धातु के व कुछ गहने को बरामद किया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, चौकी प्रभारी नगवा, उपनिरीक्षक अनुजमणि तिवारी, उपनिरीक्षक शिवाकान्त शर्मा, कांस्टेबल कमलेश कुमार, कांस्टेबल रामसुरेश यादव, कांस्टेबल कृष्ण कान्त पाण्डेय, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल पवन कुमार यादव, कांस्टेबल यतेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रामपाल थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News