Varanasi Crime News: लूट और चोरी के मामलों का पर्दाफाश, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
आभूषण और नगदी को भी पुलिस ने किया बरामद, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने का किया घोषणा 

Varanasi Crime News: वाराणसी। जनपद में चोरी और लूट के मामलों का खुलासा करते हुये वाराणसी पुलिस के द्वारा 25 हजार के ईनामिया शातिर अपराधी विजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अभियुक्त के पास से चोरी किये गये आभूषण, नगद 89,000 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद करने का कार्य किया गया है।

बताते चले कि पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चन्द्रकांत मीणा के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त कैंट की देखरेख में कैंट और लालपुर पाण्डेयपुर थानों की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से विजय श्रीवास्तव नामक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़ा गया अभियुक्त विजय श्रीवास्तव पुत्र दिलीप श्रीवास्तव वाराणसी के नवलपुर बसही, थाना शिवपुर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से सफेद और पीली धातु के आभूषणों सहित अन्य चोरी के सामान को भी बरामद किया है।

वहीं अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध को स्वीकार किया, जिसमें उसने जून और अगस्त 2024 में हुई चोरी की घटनाओं को कारित करना कबूल किया। वहीं इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ईनाम की घोषणा भी पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चन्द्रकांत मीणा के द्वारा किया गया।

बरामद सामानों में 1. सफेद और पीली धातु के आभूषण, 02 पीली धातु की चेन, 02 अंगूठी, 01 जोड़ी टप्स, 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछिया, नगद 89,000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो पैशन एक्स प्रो शामिल है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना कैंट और थाना लालपुर पाण्डेयपुर के थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News