Varanasi Crime News: बालिका के साथ दुराचार का आरोपी चढ़ा लंका पुलिस हत्थे

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा जघन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर बालिका के साथ दुराचार के आरोप में वांछित अभियुक्त अरूण पाण्डेय पुत्र स्व0 कालिका पाण्डेय निवासी ग्राम किलनी थाना चाँद जनपद कैमूर बिहार हाल पता शिवाजी नगर कालोनी मुरारी चौक थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष को गार्डेनिया स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।

Varanasi Crime News:

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 0342/2023 धारा 376ए.बी., 354, 323, 506 भादवि व 5ड/6 पाक्सो एक्ट थाना लंका, वाराणसी में दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, उनि. अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा, उनि. सत्येन्द्र कुमार यादव, कां. राकेश यादव, हेकां. कृष्णानन्द राय, कां. आशीष तिवारी, कां.कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News:

Varanasi Crime News:

Varanasi Crime News:

Varanasi Crime News:

Varanasi Crime News