Varanasi Crime News: मंदिर से दर्शनार्थियों के सामान चुराने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी के सामानों को भी किया बरामद

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर व चोरी, लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली अमित कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुअसं. 97/2024 धारा 303 (2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित तीन अभियुक्तों को भारतेन्दु हरिश्चंद्र पार्क के अन्दर बने तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किये गये सामान को बरामद किया गया।

उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमें में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। जिसके सम्बन्ध मेें आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं बताया गया कि थाना क्षेत्र कोतवाली अन्तर्गत आने वाले महामृत्युन्जय मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान दर्शनार्थियों का पर्स व सामान चोरी किया जाता था। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग नशे के आदि है और नशे के खर्च के लिये घर वालों से पैसा नहीं मिलता है। जिसे पूरा करने के लिये हम लोग चोरी करते है। उस दिन भी हम लोगों ने महामृत्युन्जय मंदिर में आये हुये दर्शनार्थियों के सामान इसीलिये चोरी करते थे।

पकड़े गये अभियुक्तों में हिमांशु तिवारी उर्फ आशु निवासी तेलियाना फाटक हनुमान फाटक थाना आदमपुर, करन यादव निवासी बागेश्वरी देवी मंदिर थाना जैतपुरा व मकबूल हसन निवासी हंसतल्ले थाना जैतपुरा वाराणसी शामिल है जिनके उपर कई मुकदमें दर्ज है।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अपराजित सिंह चौहान चौकी प्रभारी अम्बियामण्डी, मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह, आरक्षी प्रवीण सिंह, आरक्षी सत्यम चौरसिया, आरक्षी शिवम भारती थाना कोतवाली शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News