Varanasi Crime News: 2 करोड़ रूपये के अवैध पटाखों को पुलिस ने किया बरामद

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
साथ ही पुलिस आयुक्त वाराणसी ने आम नागरिकों से अपील करने के साथ ही समस्त पटाखा व्यवसायियो को दी चेतावनी

बरेली की घटना के बाद वाराणसी पुलिस की अवैध पटाखे पर बड़ी कार्रवाई, 35,314 किलोग्राम अवैध पटाखे को किया जब्त 

Varanasi Crime News: वाराणसी। विगत दिनों बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुये दर्दनाक हादसे के मद्देनजर, षासन और पुलिस महानिदेशक के निर्देशो के अनुरूप वाराणसी पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी संभावित हादसे को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त एवं अपर पुलिस उपायुक्त के मार्ग दर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना बड़ागांव पुलिस टीम ने ग्राम सराय मुगल रमईपट्टी स्थित अवैध पटाखा गोदाम हिन्दुस्तान फायर वर्क्स पर छापा मारा। जहां से  35,314 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किये गये व सम्बन्धित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किये गये।

Varanasi Crime News:

उक्त के सम्बन्ध में बताया जाता है कि थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय कुमार पाण्डेय को मुखबीर की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुये ग्राम सराय मुगल रमईपट्टी में हिन्दुस्तान फायर वर्क्स के गोदाम पर छापेमारी की गयी। मौके पर गोदाम का निरीक्षक करने पर केयर टेकर रामविलास यादव पुत्र पुजारी यादव निवासी रमईपट्टी थाना बड़ागांव वाराणसी मौजूद मिला।

जिसने गोदाम के स्वामी का नाम सैय्यद शाबी अली पुत्र स्व. सैय्यद बादशाह अली निवासी बेनियाबाग वाराणसी बताया। निरीक्षण में पाया गया कि गोदाम में नियमों के उल्लंघन के साथ अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों का भण्डारण किया गया था।

गोदाम परिसर में 10 दुकानों का लाइसेंस था। जिसमें प्रत्येक दुकान को अधिकतम 1500 किलोग्राम पटाखों के भण्डारण की अनुमति थी। इस प्रकार कुल अधिकतम 15000 किलोग्राम पटाखों का भण्डारण किया जा सकता था। लेकिन मौके पर निरीक्षण के दौरान 35,314 किलोग्राम पटाखे पाये गये, जो कि निर्धारित सीमा से काफी अधिक थे।

Varanasi Crime News

वहीं गोदाम में विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9बी के तहत कई नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिनमें मुख्य रूप से लाइसेंस की अधिकतम सीमा 1500 किलोग्राम प्रति दुकान थी, जबकि मौके पर कुल 35,314 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री पायी गयी।

गोदाम में नाबालिग बच्चों की उपस्थिति पायी गयी, जो कि सुरक्षा मानकों का गम्भीर उल्लंघन है। पटाखों के पैकेट पर उचित चेतावनी और जानकारी का अभाव पाया गया। गोदाम में आग बुझाने के पर्याप्त उपकरण नहीं थे, जो कि सुरक्षा मानकों के लिये अनिवार्य है।

गोदाम में सही विद्युत् कनेक्शन नहीं था, जिससे आग लगने का खतरा था। विस्फोटक सामग्री के पास ही इलेक्ट्रानिक उपकरण पाये गये, जो कि संभावित दुर्घटनाओं का कारण बन सकते है। वहीं इस सम्बन्ध में मुअसं. 400/2024 धारा 287 बीएनएस व 9बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर जब्तीकरण की कार्यवाही के साथ ही लाइसेंसिंग अथाॅरिटी को भी लाइसेंस निरस्तीकरण के लिये रिपोर्ट प्रेषीत की जा रही है।

Varanasi Crime News

तथा अन्य सभी पटाखा गोदाम संचालकों को भी सचेत किया गया है कि आगामी दिनों में उनका भी निरीक्षण किया जायेगा। वही बताया गया कि वाराणसी पुलिस का यह अभियान त्योहारों को सुरक्षित और शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, और पुलिस आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दे, ताकि समय पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News