Varanasi Crime News: करोड़ो का घोटालेबाज चढ़ा थाना लंका के हत्थे
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट एवं आदेशिकाओं के शत-प्रतिशत अनुपालन के दृष्टिगत एवं वांछित अपराधियों, वारण्टियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक
पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस व थाना ओबरा (सोनभद्र) पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट के तामिला के क्रम में एक वारण्टी संजय कुमार विश्वास पुत्र स्व. सुशील कुमार निवासी म.नं. 11/31 गैस गोदाम रोड सुमन नगर ओबरा जिला सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष को नगवा मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय में एनआई एक्ट के तहत विभिन्न अभियोग विचाराधीन है तथा अभियुक्त द्वारा तमाम लोगों से बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपयों की ठगी की गयी है।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय समेत थाना ओबरा जनपद सोनभद्र में अभियोग पंजीकृत है। जिसके सम्बन्ध में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 381/2024 धारा 406, 420, 506 भादवि. थाना लंका, वाराणसी व मुअसं. 020/2024 धारा 147, 323, 448, 504, 506 भादवि. थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, हेड कांस्टेबल विपिन बिहारी ओझा, कांस्टेबल सतीश कुमार, थाना लंका जनपद वाराणसी के साथ ही उपनिरीक्षक अंजनी उपाध्याय थाना ओबरा सोनभद्र, हेड कांस्टेबल विजय कुमार यादव थाना ओबरा सोनभद्र, हेड कांस्टेबल रवीन्द्र यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र शामिल रहे।